Lok Sabha Election 2019 के पहले चरण के तहत देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके तहत दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे भी वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचीं और मेज पर चढ़कर ईवीएम का बटन दबाया।
नागपुर में किया मतदान : जानकारी के मुताबिक, ज्योति आम्गे मतदान करने के लिए नागपुर लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची थीं। यह सीट महाराष्ट्र के अंतर्गत आती है, जहां आज (11 अप्रैल) को मतदान हो रहा है। बताया जा रहा है कि हाइट कम होने की वजह से ज्योति ईवीएम की टेबल तक नहीं पहुंच पा रही थीं। ऐसे में वे अन्य लोगों की मदद से ईवीएम की टेबल पर चढ़ गईं।
घंटों लाइन में लग किया अपनी बारी का इंतजार : गौरतलब है कि ज्योति आम्गे ने वोट डालने के लिए किसी भी तरह की मदद नहीं ली। उन्होंने आम लोगों की तरह घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया, फिर वोट डाला।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम : बता दें कि ज्योति लाल चेक वाली ड्रेस पहनकर वोटिंग करने गई थीं। उनका कद महज 63 सेंटीमीटर है, जिसके चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
लोगों से भी की अपील : अपना वोट डालने के बाद ज्योति ने दूसरे लोगों को भी वोट डालने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी लोगों से मतदान करने का अनुरोध करती हूं। कृपया पहले मतदान करें। इसके बाद अपने बाकी काम पूरे करें।’’
कई सीरियल में भी काम कर चुकी हैं आम्गे : बता दें कि ज्योति आम्गे कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। वहीं, सेलेब्रिटी कुक और उद्यमी भी हैं। ज्योति बिग बॉस के छठे सीजन में भी नजर आई थीं। वे अमेरिकन और इटैलियन टीवी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। पुणे के लोनावला स्थित सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम में ज्योति का स्टैच्यू भी लगा हुया है।