Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं रुक नहीं रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद एक बार फिर भाजपा नेता को निशाना बनाया गया।
भाजपा नेता मुकुल रॉय और दमदम से भाजपा के प्रत्याशी समिक भट्टाचार्य की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ की। उस समय दोनों नेता अपनी गाड़ी के पास मौजूद नहीं थे। घटना दमदम के नगर बाजार क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार की अवधि बृहस्पतिवार रात 10 बजे खत्म हो गई थी। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को देखते हुए यह अभूतपूर्व कदम उठाया था। इसके अनुसार चुनाव प्रचार को निर्धारित समय से 20 घंटे पहले बंद कर दिया गया।
West Bengal: Vehicles of BJP Lok Sabha candidate from Dum Dum, Samik Bhattacharya & party leader Mukul Roy were attacked by unidentified people in Nagerbazar area of the constituency earlier tonight. Bhattacharya & Roy were not present in the vehicles at the time of the incident. pic.twitter.com/v3DpZt9ls6
— ANI (@ANI) May 16, 2019
यह पहली बार है कि चुनाव आयोग ने आर्टिकल 324 का प्रयोग करते हुए चुनाव प्रचार के समय में कटौती की है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की तरफ से प्रचार की अवधि घटाने पर नाराजगी व्यक्त की थी।
आयोग की तरफ से यह कदम पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस की छात्र ईकाई और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा के कारण उठाया गया था।
इस हिंसक झड़प में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया था। घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मूर्ति तोड़ने और हिंसा की शुरुआत करने का आरोप लगा रहे थे। वहीं, कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, टीडीपी समेत विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के इस कदम की आलोचना की थी।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019

