Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच रोजाना सियासी हमले हो रहे हैं। इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। साथ ही, यह भी कहा कि बीजेपी वाले खुद जय श्रीराम कहते हैं और दूसरों को भी यह कहने के लिए मजबूर करते हैं।

यह बोलीं ममता बनर्जी : पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘बीजेपी बाबू, आप जय श्रीराम कहते हो, लेकिन क्या आपने अब तक एक भी राम मंदिर बनवाया? चुनाव के समय में रामचंद्र आपकी पार्टी के एजेंट बन जाते हैं। आप कहते हैं कि राम चंद्र मेरे पार्टी के चुनावी एजेंट हैं। आप जय श्रीराम कहते हैं और दूसरों को भी यह बोलने के लिए मजबूर करते हैं।’’

जय श्रीराम बोलने को लेकर हो रहा विवाद : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे थे। उस दौरान ममता बनर्जी अपनी कार रोकती हैं और जय श्रीराम बोलने वालों को धमकाती हैं।

पीएम मोदी ने उठाया था सवाल : इसके बाद पीएम मोदी ने सोमवार (6 मई) को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलना अपराध है। यहां की मुख्यमंत्री जय श्रीराम बोलने वालों को जेल में डाल देती हैं।

National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें 

ममता बनर्जी ने दिया जवाब : पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ‘‘बंगाल के लोगों की संस्कृति किसी एक व्यक्ति का नाम जपने में नहीं है। जब हम दुर्गा पूजा करते हैं तो हम जय मां दुर्गा कहते हैं। काली पूजा के वक्त हम ‘जय मां काली’ कहते हैं। हम भाजपा की तरह हमेशा एक ही नारा नहीं देते।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019