Lok Sabha Election 2019: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने आम चुनावों के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए प्रत्येक परिवार को हर साल दो लाख रुपये देने का वादा किया है।

तेदेपा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां प्रत्येक गरीब परिवार को 72,000 रुपये सालाना देने का वादा किया है वहीं अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह हर साल प्रत्येक परिवार को दो लाख रुपये दिये जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘कोई कल्पना में भी हमारी इस उदारता के साथ मेल खाने के बारे में नहीं सोच सकता है। तेदेपा ने केंद्र की किसान सम्मान योजना को राज्य के मेल खाते अनुदान के साथ जारी रखने का वादा किया है।’ इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को सालाना 15,000 रुपये का फायदा मिलेगा।

मुख्य विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने भी तेदेपा के घोषणापत्र जारी करने के कुछ घंटों बाद अपना घोषणापत्र जारी कर इतना ही अशंदान देने का वादा किया है। आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं। यहां इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं।

राज्य में 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान संपन्न होगा। यहां कांग्रेस, तेदेपा और जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के बीच मुकाबला है। तेदेपा को उम्मीद है कि उसे अपनी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का इन दोनों चुनाव में लाभ हो सकता है।

दूसरी तरफ वाईएसआर कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर पहली बार राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में है। पार्टी लोकसभा चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में भविष्य में बनने वाली सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहेगी।

यहां अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी भी ताल ठोक रही है। वहीं भाजपा ने यहां लोकसभा की सभी 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है। पार्टी ने यहां पिछली बार राज्य को विशेष दर्जा देने का वायदा किया था। हालांकि पार्टी की तरफ से यह वादा पूरा नहीं किया है।