Lok Sabha Election 2019: पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से ही बनारस देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने से एक बार फिर यहां का सियासी पारा चढ़ चुका है। यहां सभी दलों में आंतरिक गर्मागर्मी भी जोरों पर है। कहीं नेता दल बदल रहे हैं तो कहीं अपने ही दल के आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है। ताजा मामला भोजपुरी फिल्मों के बाद राजनीति में उतरे अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से जुड़ा है।
दरअसल वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। सपा नेताओं ने बनारस के लोहता थाने पर निरहुआ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान मौजूद एसपी कार्यकर्ताओं ने निरहुआ के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
वाराणसी से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम नोमानी ने इस बारे में मीडिया से कहा, ‘लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद बीते 7 अप्रैल को रात 9.30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर निरहुआ ने कपिल शर्मा शो में शिरकत की थी। उनके इस कार्यक्रम का दोबारा रात 11.20 पर भी प्रसारण किया गया, जिससे उनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा था।’
National Hindi News, 8 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
थानाध्यक्ष को दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम पर खर्च होने वाली राशि दिनेश लाल के चुनाव खर्च सीमा की अधिकतम राशि से कहीं ज्यादा प्रतीत होती है, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। सपा ने कहा कि किसी भी लोकसभा प्रत्याशी द्वारा टीवी चैनल के कार्यक्रम पर इस तरह उपस्थित होकर कार्यक्रम प्रस्तुत करना पूर्णतया गलत और नियम विरूद्ध है। इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भी की गई है।