Lok Sabha Election 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में बने सपा-बसपा-आरएलडी के महागठबंधन ने रविवार (07 अप्रैल) को पहली बार संयुक्त जनसभा की है। इस कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह मंच पर मौजूद रहे। मायावती ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा, ‘इतनी भीड़ देखकर पगला जाएंगे नरेंद्र मोदी।’ यह जनसभा सहारनपुर जिले के देवबंद में आयोजित की गई। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि पहले चायवाले थे अब चौकीदार बन गए।

‘कांग्रेस भी कर रही बीजेपी जैसे वादे’: मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस गलत नीतियों की वजह से हारी थी। बीजेपी का कोई नाटक काम नहीं आएगा। बीजेपी जाने वाली है, महागठबंधन आने वाला है। अब बीजेपी-कांग्रेस को आजमाने की जरूरत नहीं है। बीजेपी जैसे वादे अब कांग्रेस कर रही है। राफेल डील में बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया। चुनाव के वक्त ही कांग्रेस-बीजेपी को गरीबों की याद क्यों आती है। 15 लाख रुपए देने का वादा कर बीजेपी ने गरीबों का मजाक उड़ाया। किसानों को छह हजार रुपए देने से उनका भला नहीं होगा। पिछड़े वर्गों का शोषण हो रहा है।’

‘इंदिरा ने किया था गरीबी हटाओ का नाटक’: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘इंदिरा ने गरीब हटाओ का नाटक किया था।’ इससे पहले मायावती लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लेती रही है। जनसभा में उन्होंने एक बार फिर ईवीएम का मसला उठाया और कहा कि अगर इस बार गड़बड़ी नहीं हुई तो महागठबंधन की जीत पक्की है।

मुस्लिमों से की अपीलः मायावती ने मुस्लिम समुदाय से भी अपील की और कहा कि बीजेपी को सिर्फ गठबंधन ही हरा सकता है। बीजेपी को टक्कर देने लायक नहीं है कांग्रेस, इसलिए उसे वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें।

महागठबंधन की जनसभा में मौजूद लोग (फोटोः @samajwady party)

भीम आर्मी समर्थक भी जनसभा मेंः महागठबंधन की इस जनसभा में भीम आर्मी के समर्थक भी झंडे लिए नजर आए। उल्लेखनीय है कि भीम आर्मी ने सपा-बसपा के गठबंधन के सामने समर्थन के लिए कुछ शर्तें रखी थीं। हालांकि भीम आर्मी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का भी फैसला किया है।

महागठबंधन की जनसभा में भीम आर्मी समर्थक (फोटोः एएनआई)

अखिलेश फिर बोले बीजेपी-कांग्रेस में कोई फर्क नहींः यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘अच्छे दिनों का वादा करके बुरे दिन ले आए। ये पहली सरकार है जिसमें न नौकरी है न रोजगार है। हमारा देश पीछे जा रहा है। ये देश को बदलने का चुनाव है। एक-एक चौकीदार की चौकी छीन लेंगे। डरकर मोदीजी की भाषा बदल गई है। अंग्रेजों के बाद सबसे ज्यादा बीजेपी ने लोगों को बांटा है।’ उन्होंने पीएम की तरफ से गठबंधन को महामिलावट कहने और सराब (सपा, रालोद, बसपा) कहने पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लगता है सराब बोलने वाले लोग नशे में है, ये महामिलावट नहीं महापरिवर्तन है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि ये कुंभ में नहाना तक नहीं जानते।

National Hindi News, 7 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि राज्य की 80 में से 38 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी, 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी और तीन सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन ने दो सीटों कांग्रेस के लिए छोड़ने का ऐलान किया था लेकिन गठबंधन के निशाने पर कांग्रेस भी है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019