Loksabha elections 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच कोई फर्क नहीं हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी वही है जो कांग्रेस है और जो कांग्रेस वही है जो बीजेपी है।” अखिलेश ने प्रियंका के उस बयान पर भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी के वोट काटने का काम कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर उम्मीदवार उतारा है, कोई पार्टी ऐसा नहीं करती है।
#WATCH Samajwadi Party's Akhilesh Yadav, says, " There is no difference between the BJP and the Congress. Jo BJP hai wahi Congress hai, jo Congress hai wahi BJP hai." pic.twitter.com/ijeviUm9iY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2019
पीएम पद पर क्या बोले अखिलेश: एएनआई से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन देश को नया पीएम देना चाहता है। पीएम कौन बनेगा इसका फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद होगा। ये अच्छा होगा कि नेता जी (मुलायम यादव) पीएम बने लेकिन वो इस पद की रेस में नहीं हैं।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
बीजेपी- कांग्रेस एक हैं: अखिलेश यादव ने गठबंधन को कांग्रेस की टीम बी बताए जाने पर कहा कि बोजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं हैं। कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है। कांग्रेस ने ही दूसरे दलों के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों से धमकाने की सीख दी है। बीजेपी ने ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियों का दुरूपयोग करना कांग्रेस से ही सीखा है।
राहुल के आरोप पर अखिलेश का जवाब: अखिलेश से जब पूछा गया कि राहुल गांधी आपके सपा-बसपा गठबंधन को बीजेपी कंट्रोल करती है कहते हैं तो इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमें कोई कंट्रोल नहीं करता। हम एक राजनीतिक दल हैं और प्रदेश में सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन सत्ताधारी दल को बड़ा नुकसान पहुंचाने जा रहे हैं। हम बीजेपी की गंदी राजनीति को रोकेंगे। अखिलेश ने आगे कहा कि मैं लोकसभा में सपा सांसदों की संख्या बढ़ाऊंगा। हम देश को दूसरा पीएम देने में और नई सरकार के गठन में सहयोग करेंगे।
बीजेपी पर साधा निशाना: अखिलेश ने कहा कि बीजेपी अब तक राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक सीमा पर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शहीद हो रहे हैं। बीजेपी ने सैनिकों की बात की जबकि हर दिन सैनिक मरता है, यह किस प्रकार की राष्ट्रीय सुरक्षा है।
सीएम योगी पर तंज: अखिलेश ने कहा कि वह (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) कहते हैं कि आतंकवादियों के पास सपा का झंडा होता है। क्या वह बताएंगे कि उनके पास कितने झंडे हैं? उनके पास एक झंडा हिंदू युवा वाहिनी का एक और आरएसएस का है।