Lok Sabha Election 2019: दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सियासी हमले करते-करते मर्यादा की सीमाएं लांघ गए। महरौली इलाके में मंगलवार को हो रही एक जनसभा में बीजेपी के साउथ दिल्ली के प्रत्याशी रमेश विधूड़ी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ‘भड़वा’ कह डाला। इसके बाद बारी केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह की थी। उन्होंने केजरीवाल को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया। बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विधूड़ी के पक्ष में पूर्वांचली वोटरों को लुभाना था। नेताओं के भाषण से पहले मशहूर भोजपुरी गाने भी बजाए गए। गिरिराज सिंह ने पूर्वांचली जनता से अपील की कि वे वोट देने के मामले में ‘किसी के बहकावे’ में न आएं।

विधूड़ी ने मंच पर आने के बाद लोगों से अपील की कि वे इतनी जोर से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाएं कि इसकी आवाज जेएनयू तक पहुंच जाए। उन्होंने कहा, ‘जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े करने वाले गैंग, वो जो दूसरे के टुकड़ों पर पलने वाले भड़वे वहां बैठे हैं, तुम्हारी आवाज से उनकी चारपाई हिल जानी चाहिए।’ इसके बाद, उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा। विधूड़ी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जेएनयू के पूर्व छात्रों के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के केस को दबा रहे हैं। विधूड़ी ने कहा, ‘अबे, ये केजरीवाल भी भड़वा है। ये कब तक रोकेगा? उसके पास सिर्फ 5-6 महीने ही बचे हैं।’

विधूड़ी ने मोदी सरकार द्वारा दिल्ली में कराए गए कामकाज की जानकारी दी। इसके बाद, संसाधन फ्री में बांटने का आरोप लगाकर केजरीवाल पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा, ‘केवल फ्री में बीवी, फ्री में बच्चे, फ्री में बिजली, फ्री में पानी, फ्री में वाईफाई…सब कुछ फ्री है।’ विधूड़ी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल छह महीने पहले तक गठबंधन करने के लिए ‘शीला दीक्षित के तलवे चाट’ रहे थे। बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि वह कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया। हालांकि, उनके भाषण का फोकस हिंदुओं की देश में ‘हालत’ पर था। एक हिंदू देवी के नाम पर आधारित विवादास्पद फिल्म का जिक्र करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अगर कोई मेरी मां या बहन को सेक्सी कहेगा तो मैं उसका सीना चीर देना चाहूंगा और उन्हें नर्क भेज दूंगा।…हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो भैया, बहुत हुआ।’ सिंह के मुताबिक, समाज का एक तबका ऐसा है जो सरकार से लाभ उठाने के लिए आगे आता है, लेकिन मोदी की शक्ल देखकर वे सदमे में आ जाते हैं। सिंह ने कहा, ‘मैं उनसे कहता हूं कि अगर इस बार मोदी मोदी आएंगे तो तेरा मिर्गी भी शांत हो जाएगी। तुम सदा के लिए सो जाओगे।’