Lok Sabha Election 2019 के लिए टिकट न मिलने के बाद बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने पर उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। सोनाक्षी ने कहा कि उनके पिता को काफी पहले ही यह फैसला ले लेना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता जिस सम्मान के हकदार थे वह उन्हें भारतीय जनता पार्टी में नहीं मिल पा रहा था।
ये है सोनाक्षी का पूरा बयानः सोनाक्षी ने कहा, ‘यह उनकी पसंद का मामला है। मुझे लगता है यदि आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव लाना चाहिए और उन्होंने वही किया है। मुझे उम्मीद है कांग्रेस से जुड़ने के बाद वे और अच्छा काम कर पाएंगे और उपेक्षित महसूस नहीं करेंगे। मेरे पिता पार्टी की शुरुआत से ही उसके सदस्य रहे और काफी सम्मान हासिल किया। वे जयप्रकाश नारायण जी, अटल जी और आडवाणी जी के समय से साथ काम कर रहे हैं। लेकिन अब उन्हें वो सम्मान नहीं मिल रहा जिसके वे हकदार हैं। मुझे लगता है उन्होंने यह फैसला लेने में थोड़ी देर कर दी, उन्हें यह कदम काफी पहले उठा लेना चाहिए था।’
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”6019959300001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
करीब तीन दशक का नाता टूटाः उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा करीब तीन दशकों से बीजेपी के साथ थे। वे अटल बिहारी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मौजूदा दौर में उन्हें आडवाणी खेमे का नेता माना जाता था। मोदी सरकार में मंत्री पद नहीं दिए जाने के बाद से ही वे नाराज थे और लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को सीधे निशाने पर ले रहे थे। लंबे समय से उनके बीजेपी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं आखिरकार पटना साहिब से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला ले ही लिया। बीजेपी ने इस बार उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना से मैदान में उतारा है। सिन्हा बीजेपी में रहते हुए भी कई बार आरजेडी के मंच पर नजर आए। कई अहम मुद्दों पर उन्होंने अपनी सरकार के बजाए विपक्ष को समर्थन दिया।
