Lok sabha election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार (8 मई) को मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची थी। इस दौरान स्मृति ने मंच से किसानों से सवाल पूछा कि कर्ज माफ हुआ कि नहीं तो भीड़ से जवाब मिला, हां हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर स्मृति ईरानी पर तंज कसा है।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
दरअसल, स्मृति ईरानी गुना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने अशोकनगर इलाके पहुंची थी। इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते-बोलते उन्होंने मंच से सवाल पूछा कि क्या यहां के किसानों का कर्जा माफ हुआ? इस पर पास खड़े लोगों ने कहा, ‘हां हुआ है, हां हुआ है, हां हो गया है’। इसके बीजेपी समर्थक भी मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा चुनाव के दौरान किया था।
स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी :
स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है ? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है”।
—अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है।
“अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ” pic.twitter.com/N9g64K7xAC
— MP Congress (@INCMP) May 8, 2019
इस घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा कि स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी, ईरानी ने मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया “हां हुआ है, हां हुआ है, हां हो गया है”। अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है। “अब तो झूठ फैलाने से बाज आओ”
जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह तो उस राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव है जो भारत के टुकड़े कहने वालों के साथ खड़ा होता है।