Lok Sabha Election 2019 के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाद अब कांग्रेस का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर भी है। अप्रैल के पहले हफ्ते में क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ, महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जैसे पार्टी के स्टार प्रचारक ताल ठोकेंगे।

कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह प्रभारी राघव सिंगला ने रविवार (31 मार्च) को को पीटीआई को बताया कि 8 अप्रैल को सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद होंगे।

National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

यूं हो रही तैयारीः सिंगला ने बताया, ‘मेरठ-हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इनकी जनसभा और रोड शो की तैयारी की जा रही है। एक-दो दिन में तारीख घोषित कर दी जाएगी।’ पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान का जिम्मा संभाल रहे राघव सिंगला ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को हल्के में लेना ठीक नहीं है क्योंकि राजनीति में माहौल बदलता रहता है। आज प्रदेश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ आशा से देख रही है।’ सिंगला ने दावा किया कि कांग्रेस पश्चिम उत्तर प्रदेश की 28 में से कम से कम 12 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है।

 

सिंगला ने मोदी की रैली पर दी प्रतिक्रियाः उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करने के लिए नुक्कड़ सभा, मोहल्ला सभा, चौपाल और रोड शो के जरिए जनता से जुड़ेगी। पार्टी की रणनीति बड़ी सभाओं के बजाय छोटे कार्यक्रम कर पुख्ता तरीके से अपनी बात जनता के बीच रखने की है। रोड शो का रूट ऐसा रखा जाएगा ताकि एक लोकसभा क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कवर हो जाए।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगला ने कहा, ‘मोदी ने देश के गरीबों का मजाक उड़ाया है। उन्हें देश के गरीबों से माफी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने दावा किया कि चार फरवरी 2017 को प्रधानमंत्री मोदी जब मेरठ आए थे, तब उन्होंने गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा किया था। लेकिन आज भी देशभर में गन्ना किसानों के 20 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें से 10,074 करोड़ रुपये बकाया अकेले उत्तर प्रदेश से है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019