Lok Sabha Election 2019 को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है। शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शिवसेना अपने 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किए है। हाल ही बीजेपी और शिवसेना के बीच हुई बैठक में आपसी बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम सहमति बनी।

ये होंगे उम्मीदवारः ये उम्मीदवार शिवसेना की तरफ से चुनाव लड़ेंगे।

  1. दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत
  2. दक्षिण-मध्य मुंबई से राहुल शेवाले
  3. उत्तर पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकार
  4. ठाणे से राजन विचारे
  5. कल्याण से श्रीकांत शिंदे
  6. रायगड से अनंत गीते
  7. रत्‍नागिरी-सिंधुदुर्ग से विनायक राउत
  8. कोल्‍हापुर से संजय मंडलिक
  9. हातकणंगले से धैर्यशिल माने
  10. नासिक से हेमंत गोडस
  11. शिर्डी से सदाशिव लोखंडे
  12. शिरूर लोकसभा सीट से शिवाजीराव आढलराव पाटील
  13. औरंगाबाद से चंद्रकांत खैरे
  14. यवतमाल-वाशिम से भावना गवली
  15. बुलढाणा से प्रतापराव जाधव
  16. रामटेक सीट से कृपाल तुमाने
  17. अमरावती से आनंदराव अडसूल
  18. परभणी से संजय
  19. जाधवमावल से श्रीरंग बारणे
  20. हिंगोली से हेमंत पाटील
  21. शिर्डी से सदाशिव लोखंडे

बीजेपी की भी हो चुकी है पहली लिस्ट जारीः बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन किया है। इस बार गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लडे़गी। बीजेपी अपने कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें हैं जिन पर शिवसेना और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

11 अप्रैल से शुरू होगा मतदानः लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई को खत्म होंगे। इन चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। यही नहीं इस बार 18 से 19 साल के डेढ़ करोड़ लोग युवा मतदान करेंगे। इस बार के चुनाव के लिए 10 लाख पोलिंग बूथ लगाए जाएंगे। इस बार चुनावों में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रत्याशियों की तस्वीर भी ईवीएम पर लगी रहेगी। महाराष्ट्र में चार साल के अंतराल के बाद शिवसेना और बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर गठबंधन किया है।