Shillong Bjp Candidate Sanbor Shullai: सिटीजनशिप बिल को लेकर मेघालय की शिलॉन्ग सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सनबोर शुलई ने अपनी ही पार्टी को धमकी दी है। सनबोर ने कहा कि वह मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में सिटीजनशिप (संशोधन) बिल लागू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी के सामने खुद की हत्या कर लेंगे। भाजपा ने 2019 के लोकसभा को लेकर अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का वादा किया है कि केंद्र की सत्ता में लौटने पर नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लागू करेगी।

मतदान करने के बाद मेघालय विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सनबोर शुलई ने कहा था कि ‘नागरिकता (संशोधन) विधेयक को तब तक लागू नहीं किया जाएगा, जब तक कि वो जीवित है। अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद को पीएम नरेंद्र मोदी के सामने मार दूंगा।’ सनबोर ने ये भी कहा कि ‘अगर भारत के किसी अन्य हिस्से में यह विधेयक लागू किया जाता है तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन बिल को मेघालय और उत्तर पूर्व में लागू हुआ तो मैं खुद को मार लूंगा।’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दैरान कहा था कि, ‘बांग्लादेश से, पाकिस्तान से या कहीं से भी जो हिंदू, बौद्ध, जैन ईसाई सरणार्थी आएं हैं। उनको हम वापस नहीं भेजने वाले। जो सरणार्थी आएं हैं वो हमारे भाई हैं। वहां से परेशान होकर आए हैं। उनको नागरिकता देकर सगा भाई बनाकर भारत में बसाने की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी करेगी।’

बता दें कि मोदी सिटीजनशिप (संशोधन) बिल को 2016 में लाई थी। इस विधेयक के अनुसार अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों को 12 साल के बजाय छह साल भारत में गुजारने पर और बिना उचित दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता मिलने का प्रावधान है। बिल का का पूर्वोत्तर के राज्यों में काफी विरोध हो रहा है। विधेयक को लेकर भाजपा ने अपने कई सहयोगी दलों से नाता भी तोड़ लिया है। अब बीजेपी प्रत्याशी सनबोर शुलई ने भी विधेयक का विरोध कर पार्टी को चेतावनी दी है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019