Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम चुनाव के मद्देनजर गुरुवार (21 मार्च, 2019) को 184 उम्मीवारों के नामों वाली पहली सूची जारी कर दी। शाम करीब सात बजे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस वार्ता कर लोकसभा सीटों और वहां से चुनाव में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के नाम बताए। उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से ही लड़ेंगे, जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से मौका दिया गया।

बता दें कि इससे पहले तक गांधीनगर सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते थे। केंद्रीय मंत्री ने कुछ और प्रमुख नाम गिनाते हुए कहा कि पार्टी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर (महाराष्ट्र) से, स्मृति ईरानी को अमेठी से और वीके सिंह को गाजियाबाद से टिकट दिया है।

नड्डा के अनुसार, अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू, जयपुर से राज्यवर्धन सिंह राठौर, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल, गढ़वाल से तीरथ सिंह, नैनीताल से अजय भट्ट चुनाव लड़ेंगे। वहीं, जाधवपुर से अनुपम हाजरा, कोलकाता साउथ से चंद्र कुमार बोस, मेदिनिपुर से दिलीप घोष, अरामबाग से तपन रॉय, बशीरहाट से सायांतन बसु, जलपाईगुड़ी से जयंत रे, बलुरघाट से सुकांत मजूमदार, कूच बेहार से निसिथ प्रमाणिक को टिकट दिया गया है।

उधर, ओडिशा में केंद्रापाड़ा से बैजयंत जय पांडा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी, ढेंकेनाल से रुद्र नारायण पणि, बालासोर से प्रताप सारंगी और बालनगीर से संगीता कुमारी सिंह देव चुनावी मैदान में होंगे। नड्डा आगे बोले- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजॉय पाटिल, जो कि हाल ही में बीजेपी का हिस्सा बने, वह महाराष्ट्र के अहमदनगर से चुनाव लड़ेंगे। देखें, बीजेपी 184 उम्मीदवारों की पूरी सूचीः

Lok Sabha Election 2019 Updates