Sanjay Nirupam: कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना की पोल खोलने का दावा किया है। निरुपम मुंबई के गोरे गांव के आरे कॉलोनी में वीडियो शूट करते हुए उज्ज्वला योजना के भंड़ाफोड़ का दावा कर रहे हैं। अपने ट्विटर अकाउंट से जारी वीडियों में संजय कहते हैं कि ‘यहां बड़े पैमाने पर तमिल समाज के लोग रहते हैं। यहीं पर एक बस्ती में आया हूं जहां, मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी से पानी गरम हो रहा है।’
इस वीडियो में संजय निरुपम के साथ घर की एक महिला भी खड़ी है। कांग्रेसी नेता चूल्हे की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि ‘खाना बनने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और पूरी भारतीय जनता पार्टी जोर-जोर से प्रचार करती है कि पूरे देश में अब महिलाएं लकड़ी के चूल्हे पर खाना नहीं बनातीं, सबको गैस का सिलेंडर दे दिया गया है। उसका यहां भंडाफोड़ हो रहा है।’
पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए संजय कहते हैं कि ‘पीएम ऐसी 5 से 7 करोड़ महिलाओं को जिक्र भी करते हैं। आज तक कोई लिस्ट कभी नहीं दिखाई। लेकिन उनका कहना कि लकड़ी के चूल्हे का दौर खत्म हो गया है सबको उज्ज्वला योजना के तहत गैस का सिलेंडर मिल गया है। उसका सबसे बड़ा भंडाफोड़ यहां मुंबई में हो रहा है। जब मुंबई में आज भी हमारी माता या बहनें लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही हैं। तो हिंदुस्तान के गांव में क्या दशा होगी। आप समझ सकते हैं।’ उन्होंने भाजपा के लोगों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा, ‘जैस तमाम मामलों में बीजेपी ने झूठ बोला है वैसे ही यहां एक झूठ बेनकाब हो रहा है।’
मुंबई के आरे कालोनी में प्रधानमंत्री मोदी की बहुप्रचारित #उज्जवलायोजना
तार-तार हो रही है।
यह दृश्य देखिए। pic.twitter.com/C0vea6tY4K— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) April 12, 2019
बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए योजना लाई थी ताकि ग्रामीण महिलाओं को लकड़ी पर खाना बनाने की परेशानी से मुक्ति मिल जाए। पीएम ने इस योजना को 1 मई 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लॉन्च किया था। इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी गैस) का कनेक्शन देती है। यह योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है।