Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के देवास में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने लोगों से देवास से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद टिपानिया को समर्थन देने और विजयी बनाने की अपील की। इस रैली के दौरान जब प्रहलाद टिपानिया जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो राहुल गांधी उनका वीडियो शूट करने लगे और उनसे गाना गाने की अपील की। बता दें कि प्रहलाद टिपानिया कबीर पंथ के आध्यात्मिक संगठन साहब बंदगी से जुड़े हैं और गीत गा-गाकर लोगों से वोट मांगते हैं।

जब राहुल गांधी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने भी देवास से कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद टिपानिया से गीत गाने की अपील की। इतना ही नहीं प्रहलाद टिपानिया ने जब गीत गाया तो राहुल गांधी ने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया। जब प्रहलाद टिपानिया गीत गा रहे थे, तो मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता, जिनमें सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे, उनका हौंसला बढ़ाते नजर आए। प्रहलाद टिपानिया के गीत गाने का वीडियो राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है।

राहुल गांधी ने देवास की रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी नफरत की राजनीति कर रहे हैं और उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं, लेकिन वह इसका जवाब प्यार से दूंगा। गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी और परदादा जवाहरलाल नेहरु पर हमला किया है, लेकिन वह उन्हें गले लगाएंगे। राहुल गांधी ने रैली में कांग्रेस के सत्ता में आने पर अपनी महत्वकांक्षी योजना न्याय के बारे में बताया और जीएसटी में सुधार करने की बात कही।