Lok Sabha Election 2019 के लिए पश्चिम बंगाल में रैली करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस दोनों को जमकर कोसा। मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘आपने सालों तक सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) को देखा, फिर आपने ममता जी (तृणमूल कांग्रेस) को चुना, जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था, वही अत्याचार ममता जी के समय में हो रहा है। उस वक्त संगठन के लिए सरकार चलाई जाती थी, आज एक व्यक्ति के लिए चलाई जाती है।’

राहुल ने पूछा, ‘आपको नौकरी मिली, किसानों को मदद मिली?’ इसके बाद उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं जो वादे करती हैं लेकिन होता कुछ नहीं है। उल्लेखनीय है कुछ दिनों पहले तक कांग्रेस सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस के मामले में पूरी तरह से ममता सरकार के समर्थन में खड़ी नजर आई थी। वहीं वाम मोर्चे के साथ भी लंबे समय तक गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं थी।

 

अंबानी के चौकीदार हैं पीएम मोदीः इससे पहले राहुल ने बिहार में भी रैली की थी। बिहार के पूर्णिया में उन्होंने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरता, मैं सिर्फ एक चीज से डरता हूं, मैं सिर्फ सच्चाई को मानता हूं। मैं आपको सच्चाई बता रहा हूं। बिहार के युवाओं जाग जाओ, हर रोज आपकी जेब से पैसा लूटा जा रहा है। पहले कहते थे मुझे पीएम बनाओ जो भी चाहते हो मिल जाएगा। अब कहते हैं कि हम सब चौकीदार हैं। चौकीदार गरीबों के घर में मिलता है या अमीरों के? वो हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं।’