Lok sabha election 2019: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार शीला दीक्षित के पक्ष में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी, जीएसटी और महिला सुरक्षा पर लड़कर देखिए। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने बोफोर्स और राजीव गांधी के नाम पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग

प्रियंका ने दी पीएम मोदी को चुनौती: दिल्ली में शीला दीक्षित के चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने कहा, ‘दिल्ली की एक लड़की आपको खुली चुनौती दे रही है। चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़िए, जीएसटी पर लड़िए, महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन झूठे वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से किए, धोखा दिया उन पर लड़िए।’
मोदी सरकार पर कसा तंज: प्रियंका ने कहा, ‘उनकी स्थिति उन बच्चों की तरह है जो बिना अपना होमवर्क किए स्कूल आते हैं और जब टीचर उनसे इसका कारण पूछते हैं तो वे कहते हैं, ‘क्या करूं नेहरू जी ने मेरा पर्चा ले लिया, छुपा दिया। मैं क्या करूं इंदिरा जी ने कागज़ की कश्ती बना दी मेरे होमवर्क की और पानी में डुबा दिया।’
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम शीला दीक्षित मैदान में है तो वहीं बीजेपी की तरफ से मौजूदा सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि आप की तरफ से दिलीप पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं।

