Lok Sabha Election 2019 के बीच कांग्रेस छोड़ शिवसेना में गईं प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर चुटकी लेते हुए गाए अपने गाने पर बयान दिया है। प्रियंका ने स्मृति की शैक्षणिक योग्यता पर एक गाना गाया था। शुक्रवार (19 अप्रैल) को उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार अगर कुछ गलत करती है तो उसकी आलोचना के लिए गाना गाती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि गाना गाने के दौरान वे कांग्रेस में थीं लेकिन अब वे बीजेपी की सहयोगी शिवसेना में आ गई हैं।
क्या गाना गाया था प्रियंका नेः 12 अप्रैल को प्रियंका ने कांग्रेस में रहते हुए स्मृति ईरानी की डिग्री पर हुए विवाद का जिक्र करते हुए चुटकी ली और कहा कि एक नया सीरियल आने वाला है जिसका टाइटल ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी।’ स्मृति ईरानी के टीवी सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ का जिक्र करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘नए सीरियल की ओपनिंग लाइन होगी- क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं।’
यूं की उद्धव की तारीफः शिवसेना ज्वॉइन करने के बाद प्रियंका ने उद्धव ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अगर आप पिछले पांच सालों को देखेंगे तो एनडीए सरकार में होने के बावजूद अगर सरकार ने कुछ गलत किया तो उसके खिलाफ बोलने से हिचकते नहीं थे।’ प्रियंका ने कहा, ‘मुंबई मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। मैंने युवाओं, महिलाओं और विकास के लिए काम करने के उद्देश्य के साथ शिवसेना ज्वॉइन की है।’
National Hindi News, 20 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को कांग्रेस छोड़ने की आधिकारिक घोषणा कर शिवसेना का दामन थामा था। वे मथुरा में बदसलूकी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई निरस्त करने से नाराज थीं।
