Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक पहुंच गए हैं। शुक्रवार को पीएम ने राज्य की कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राज्य की गठबंधन सरकार को ’20 फीसदी कमीशन वाली सरकार’ बताया।
उत्तर कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और जेडीएस दोनों दलों को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि इस गठबंधन का ‘एक ही मिशन सिर्फ कमीशन’ है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले की सिद्धारमैया सरकार को ’10 फीसदी कमीशन वाली सरकार’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब जेडीएस से हाथ मिला लिया है और अब यह ’20 फीसदी कमीशन वाली सरकार’ हो गई है।
पीएम ने गैर भाजपा दलों के परिवारवाद को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘यह लोकसभा चुनाव में देश पहले है या परिवार पहले है।’ पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि देश चाहता है कि एक बार फिर से एनडीए सरकार सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार के बाद विपक्षी दल कही नहीं ठहरते दिख रहे हैं।
पीएम ने लोगों से ‘फिर एक बार… मोदी सरकार’ का नारा भी लगवाया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत कन्नड़ बोल कर किया तो भीड़ ने बड़े उत्साह के साथ उनका समर्थन किया। इससे पहले 9 अप्रैल को पीएम ने मैसूर में भी रैली को संबोधित किया था।
इस रैली में पीएम ने अपने पिछले पांच साल के काम और सबका साथ सबका विकास के नाम पर लोगों से फिर से उनकी सरकार को सत्ता में लाने का आग्रह किया था। पीएम ने कहा था कि अगर 21वीं सदी में भारत को मजबूत करने वाले फैसले यह चौकीदार ले पाया है तो इसके पीछे आप लोगों का भरोसा है।
पीएम ने कहा था कि हमारा संकल्प है कि साल 2030 तक भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाए। राज्य में लोकसभा की 28 सीटें हैं। कांग्रेस और जेडीएस के पास अभी 28 में से 12 सीटें है। यहां दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 18 और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। कर्नाटक को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। हालांकि 2007 में यहां पहली बार भाजपा को सफलता मिली थी।