Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार (12 मई) को मतदान जारी है। ऐसे में प्रयागराज (इलाहाबाद) का भरैचा गांव चुनाव के दौरान अक्सर सुर्खियों में रहता है। इसकी वजह है यहां का राम नरेश परिवार, जो  संगम नगरी का सबसे बड़ा परिवार माना जाता है। इस परिवार के सबसे बुजुर्ग शख्स राम नरेश (98) गर्व के साथ कहते हैं कि मेरे परिवार में 82 सदस्‍य हैं, जिसमें 66 लोग इस बार वोट डालेंगे।

National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए क्लिक करें

कहां का है मामला: टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक प्रयागराज के भरैचा गांव में राम नरेश भारतीय का परिवार यहां के सबसे बड़े परिवारों में शुमार हैं। परिवार के मुखिया राम नरेश (98) गर्व के साथ कहते हैं कि मेरे परिवार में 82 सदस्‍य हैं। इस बार इनमें से 66 लोग वोट डालेंगे। परिवार में से पहली बार वोट डालने वाले भी आठ सदस्‍य हैं। राम नरेश के बेटे राम हृदय ने कहा कि परिवार के दो सदस्‍य मुंबई में काम करते हें लेकिन वोट डालने के लिए वे भी आए हैं।

 

बता दें कि राम नरेश के परिवार में सदस्‍यों की संख्‍या सबको हैरान करती है। इतने बड़े परिवार के लिए खाना पकाने के लिए प्रतिदिन 15 किलो चावल और 10 किलो गेहूं का आटा खर्च आता है। दिलचस्प बात यह है कि जब पूरा परिवार लाइन में लगकर मतदान करने जाता है तो पोलिंग कराने वाले पीठासीन भी हैरान रह जाते हैं।

इतने बड़े परिवार की वजह से अक्‍सर हर नेता चुनाव के वक्त इस परिवार को लुभाने की कोशिश करता है। बता दें कि ओबीसी समुदाय से आने वाला परिवार खेती-किसानी पर आश्रित है, परिवार के कुछ सदस्य बाहर कमाने के लिए जाते हैं। लेकिन परिवार को उम्‍मीद है कि परिवार के पढ़े-लिखे युवाओं को शायद कहीं कोई सरकारी नौकरी मिल जाए।