मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के प्रमुख सीताराम येचुरी ने हाल ही में रामायण और महाभारत का जिक्र करते हुए हिंदू धर्म को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद कवि कुमार विश्वास ने येचुरी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘कुपढ़’ बताया है। कुमार ने लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम की तारीख का जिक्र करते हुए कहा 23 मई के बाद अपने पराजय-कुल के दूसरे रुदाली साथियों के साथ जब रो-पीट कर निबट लें तो मेरे पास रामकथा सुनने पधारें। बता दें कि दिल्ली में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापकों में से एक रहे कुमार विश्वास अक्सर अपने करीबी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना करते देखे जाते हैं।
क्या था येचुरी का बयान: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने एएनआई के मुताबिक हाल ही में कहा था कि, “रामायण और महाभारत भी हिंसा और युद्धों से भरी पड़ी हैं… बतौर प्रचारक, आप इनकी बात करते हो, लेकिन फिर दावा भी करते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं होते? तो फिर इस बात के पीछे क्या तर्क है कि एक धर्म हिंसा करता है और हम हिंदू नहीं करते!”
National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
कुमार विश्वास का जवाब: कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर येचुरी के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा, “अपनी वैचारिकी की तरह,हे प्रचुर-कुपढ येचुरी जी, 23 मई के बाद अपने पराजय-कुल के अन्य रुदाली-साथियों के साथ जब रो-पीट कर निबट लें तो मेरे पास पधारें, रामकथा सुनने। पुण्य नहीं तो कम से कम दृष्टि का पूर्वाग्रह-शापित मोतियाबिंद तो दूर होगा ! कभी यही शंका किसी और धर्म के ग्रंथ पर की?”
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाले कुमार विश्वास अक्सर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक येचुरी जब यह बयान दे रहे थे उस वक्त भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।