Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर हमला करते हुए हिंदू कार्ड खेला है। महाराष्ट्र के वर्धा में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आतंकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने किया।
हजारों साल का इतिहास, हिंदू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना है क्या ? अंग्रेज इतिहासकारों ने भी कभी हिंदू हिंसक हो सकता है, इस बात का जिक्र तक नहीं किया है। पीएम ने हजारों साल पुरानी हिंदू संस्कृति का हवाला दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवादी कहने का पाप किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, जो हिंदुस्तान के हीरो हैं उनकी जरूरत है या जो पाकिस्तान में हीरो बन गए उनकी? आपको सबूत चाहिए या देश के सपूतों पर गर्व? ये वहीं कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में भीड़ को शहीदों का स्मारक को जूते से रौंदने की छूट दी थी। पीएम ने राहुल के मंदिर जाने पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि वो चाहे जितनी दौड़ लगा लें कांग्रेस को इस पाप से मुक्ति नहीं मिल सकती है। इस बात को कांग्रेस ने भी समझ लिया है कि देश ने कांग्रेस को सजा देने का मन बना लिया है। कांग्रेस के नेता मैदान छोड़कर भागने लगे हैं।
पीएम ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहा हिंदू अल्पसंख्यक है क्योंकि वे हिंदुओं के गुस्से से डर गए हैं। ये आतंकवादी हिंदू कहने की सजा उनको मिल चुकी है।
मालेगांव हमले से जुड़े मामले के संदर्भ में पीएम ने कहा, अभी कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट के फैसले कांग्रेस के साजिश की सच्चाई देश के सामने आ रही है। कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास है।
देश के मूल धारा को कलंकित करने का प्रयास किया है। कोटि कोटि देशवासियों को दुनिया की नजरों में नीचा दिखाने का प्रयास किया है। ऐसी कांग्रेस को कभी माफ कर सकते हैं क्या?

