Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान शनिवार (11 मई) को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अलवर गैंगरेप का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ कुछ दरिंदों ने बलात्कार किया था। लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार और पुलिस उन दरिंदों को पकड़ने के बजाय इस केस को छिपाने-दबाने में जुट गई। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को डर था कि दलित बेटी के बलात्कार की बात खुलने से उसके वोट पर असर पड़ेगा। बता दें कि अलवर गैंगरेप की घटना 26 अप्रैल को हुई थी, जिसमें 30 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई और 7 दिन बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।
कांग्रेस पर पीएम का हमला: पीएम मोदी ने गाजीपुर में कहा कि कांग्रेस को डर था कि दलित बेटी के बलात्कार की बात खुलने से उसके वोट पर असर पड़ेगा और ये मोमबत्तियां लेकर निकल पड़ने वाले लोग, उनकी मोमबत्तियों से बेईमानी का धुंआ निकल रहा है। ये जो अवॉर्ड वापसी गैंग थी, उनको पूछना चाहता हूं, अब गैंग क्यों चुप बैठी है?
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
कांग्रेस पर लगाया ये आरोप: पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में भी चुनाव थे इसलिए वहां की कांग्रेस सरकार, उस बिटिया को न्याय दिलाने के बजाय चुनाव बीतने का इंतजार करती रही। यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि एक दलित बेटी के साथ कुछ दरिंदों ने बलात्कार किया। लेकिन उन दरिंदों को पकड़ने के बजाय, वहां की पुलिस, वहां की कांग्रेस सरकार इस केस को ही छिपाने-दबाने में जुट गई।
महिला अपराध पर कही ये बात: पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी तक की सज़ा का प्रावधान किया है। महिला हितों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हम पूरी तरह संवेदनशील हैं।