Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण (7वें) के पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार यह चुनाव हार रही है और ऐसा लगता है कि अब तो आरएसएस ने भी उनका समर्थन करना बंद कर दिया है। मायावती ने आगे कहा कि मोदी सरकार की नैया डूब रही है, सरकार की वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं, जिससे मोदी जी के पसीने छूट रहे हैं।

 पीएम की जाति को लेकर दिया यह बयान: मायावती ने कहा, “जनता को बरगलाने के लिए देश ने अबतक कई नेताओं को सेवक, मुख्य सेवक, चायवाला व चौकीदार आदि के रूप में देखा है। अब देश को संविधान की सही कल्याणकारी मंशा के हिसाब से चलाने वाला शुद्ध पीएम चाहिए। जनता ने ऐसे दोहरे चरित्रों आदि से बहुत धोखा खा लिया है अब आगे धोखा खाने वाली नहीं है।”

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग 

पीएम पर बोला हमला: मायावती ने कहा, “पीएम मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे मोदी जी के पसीने छूट रहे हैं।”

मायावती नेआगे कहा कि रोड शो व जगह-जगह पूजा-पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है जिसपर भारी खर्चा किया जाता है। आयोग द्वारा उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिये और यदि किसी पार्टी द्वारा उम्मीद्वार के समर्थन में रोड शो आदि किया जाता है तो उसे भी पार्टी के खर्च में शामिल किया जाना चाहिए।