Lok Sabha Election 2019 के लिए ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (05 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के अमरोहा और सहारनपुर में जनसभाएं कीं। सहारनपुर में उन्होंने 2014 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की तरफ से दिए गए विवादित बयान पर भी तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला पत्र कह डाला। उन्होंने महिला सुरक्षा, आतंकवाद जैसे मसलों पर कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया।
‘बोटी-बोटी करने वाले शहजादे के बड़े खास’: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में जो लिखा है उसका मतलब ये निकलता है कि बेटियों के साथ राक्षसी अपराध करने वालों को भी अब जमानत मिल जाएगी। जो दहेज के कारण बहू को जिंदा जला देते हैं, क्या ऐसे राक्षसों को जमानत मिलनी चाहिए?’ इसके बाद पीएम ने खुद को लेकर दिए गए इमरान मसूद के पांच साल पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे के बड़े खास हैं। वो बोटी-बोटी कहते हैं, हम बेटी-बेटी के सम्मान और सुरक्षा की बात करते हैं।’
National Hindi News, 05 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
फिर हुआ एयर स्ट्राइक का जिक्रः इससे पहले प्रधानमंत्री ने अमरोहा में भी एक जनसभा की थी। वहां उन्होंने एयर स्ट्राइक पर उठे सवालों को लेकर पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। जब भारत दुश्मनों पर पलटवार कर रहा था कुछ लोगों ने चीखना शुरू कर दिया। जब पाकिस्तान का दुनिया के सामने पर्दाफाश हो रहा था तब उन लोगों ने पाकिस्तान के ही समर्थन में बोलना शुरू कर दिया।’
यूएई को कहा शुक्रियाः प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और वहां के लोगों को ‘जायेद मेडल’ से सम्मानित करने के लिए शुक्रिया भी कहा। उन्होंने कहा ये अवॉर्ड मोदी को नहीं भारत के लोगों को दिया गया है।
इमरान मसूद ने किया पलटवारः प्रधानमंत्री की रैली के बाद इमरान मसूद ने भी पलटवार किया। उन्होंने पीएम की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा उपयोग नहीं करनी चाहिए। सहारनपुर में हिंदू मतदाता भी मेरे साथ जुड़ने का काम कर रहा है, उसको प्रभावित करने के लिए इस प्रकार की भाषा का उपयोग किया जा रहा है।’

