Lok Sabha Election 2019 के लिए वाराणसी सीट से नामांकन के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मोदी सबसे ज्यादा वोट से जीते या न जीते, ये रिकॉर्ड का मुद्दा है ही नहीं। दुनिया पूछेगी नहीं, अरे तुम तो प्रधानमंत्री हो तुम जीत कर आए हो उसमें क्या है, वो बेमतलब है और मुझे भी रूचि नहीं है। मुझे रूचि है कि लोकतंत्र जीतना चाहिए।’
‘ऐसा चुनाव हो कि सियासी पंडित किताब लिखे’: उन्होंने कहा, ‘किस पार्टी से कौन उम्मीदवार है, कृपा करके ये चर्चा मत करें, हर उम्मीदवार सम्माननीय है। वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है, वो तुम्हारा दुश्मन नहीं है। बनारस का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि देश के राजनीतिक पंडितों को उस पर किताब लिखने का मन कर जाए।’
मौजूद रहे ये दिग्गजः उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान वाराणसी में एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, बिहार सीएम एवं जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद थे।
National Hindi News, 26 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
वाराणसी लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
2014 में प्रधानमंत्री ने यहां से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को हराया था। उस चुनाव में कांग्रेस के अजय राय तीसरे नंबर पर रहे थे। एक बार फिर पीएम मोदी यहीं से मैदान में हैं। पिछली बार उन्होंने वाराणसी के साथ-साथ वडोदरा सीट पर भी चुनाव लड़ा था। जहां से उन्होंने उस चुनाव की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। बाद में उपचुनाव में प्रीतम मुंडे ने बीड सीट से जीतकर यह रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि मोदी ने उस चुनाव में वडोदरा सीट छोड़ दी थी।
