Lok Sabha Election 2019 के लिए पश्चिम बंगाल में शनिवार (20 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता की मौत को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि घटना के जिम्मेदारों को छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और पश्चिम बंगाल की जनता को इंसाफ मिलेगा। प्रधानमंत्री का यह बयान बुनियादपुर में एक जनसभा के दौरान सामने आया। दरअसल राज्य के पुरुलिया में हाल ही में एक बीजेपी कार्यकर्ता का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ था। कार्यकर्ता की पहचान शिशुपाल साहिस के रूप में हुई थी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या का मामला है या खुदकुशी का।
इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में सिलीगुड़ी में भी बीजेपी के बूथ ऑफिस में भी एक 42 वर्षीय शख्स का शव रस्सी से लटका मिला था।
‘वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार’: जनसभा में प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘क्या कभी हिंदुस्तान में ऐसा हुआ है कि दुनिया के किसी देश के लोग आ करके भारत में चुनाव प्रचार करे? अपने वोटबैंक के लिए, तुष्टिकरण के लिए, दीदी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।’
National Hindi News, 20 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पश्चिम बंगाल के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें
पीएम ने कहा, ‘दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने परीक्षा पास की उन्हें नौकरी नहीं देतीं। इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को भत्ता देने के लिए पैसे नहीं हैं। जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा। अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाजों के सबूत खोजो।’