Lok Sabha Election 2019: कभी पीएम मोदी के समर्थक और प्रशंसक रहे उनके हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें इससे पहले अभिनंदन साल 1999 में भी चुनाव लड़ चुके हैं। अभिनंदन इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन पत्र भरने के बाद अभिनंदन के कहा, ‘मैं लखनऊ से चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मैं जीत जाता हूं तो मेरा काम जनता की सेवा करना होगा’
पीएम मोदी की आलोचना कीः पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन ने कहा कि मोदी सरकार अपने चुनावी वादों पर अमल करने पर नाकामयाब रही है। अब वह उनके समर्थक नहीं हैं। बता दें साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी का भी प्रचार किया था। यही नहीं अभिनंदन ने कहा कि मोदी से मिलती-जुलती शक्ल होने का बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान जमकर फायदा उठाया।
National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
लखनऊ लोकसभा सीट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
लोगों को नहीं मोदी पर भरोसाः अभिनंदन पाठक ने कहा, ‘लोगों ने बहुत भरोसे के साथ मोदी को वोट दिया था लेकिन वह उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। पिछले पांच सालों में देश के हालात बद से बदतर हुए हैं। लोगों का भरोसा मोदी सरकार से उठ गया है। कितनी बार तो ऐसा हो जाता है कि लोग गलती से मुझे मोदी समझकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।’ उल्लेखनीय उत्तर प्रदेश में सातों चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं। लखनऊ से राजनाथ सिंह ने पिछला चुनाव भी जीता था। इसके पहले वे गाजियाबाद से सांसद थे।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India

