Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में चिटफंड घोटाला हुआ, दीदी के मंत्री, विधायक, साथी भाग गए। उन्होंने गरीबों को लूट लिया। जिस गरीब ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई बहुत विश्वास के साथ चिटफंड वालों को सौंपी थी उसे अपने साथियों के जरिए तबाह करने का काम दीदी ने किया है। साथियों जब गरीब बीमार होता है तो उसकी सबसे बड़ी चिंता इलाज का खर्चा होती है। गरीब की इसी चिंता को समझते हुए बीजेपी ने गरीबों के लिए, उनके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है।
ममता पर ऐसे साधा निशाना: सिलीगुड़ी में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये भाजपा सरकार है जिसने गरीबों की कमाई को लूटने से बचाने के लिए रेरा का कानून बनाया। मकसद एक था मध्यम वर्गीय परिवार घर खरीदने जा रहा है, कोई बिल्डर पैसा लूट कर भाग न जाए, इसलिए रेरा कानून बनाया, लेकिन दीदी ने इस कानून को लागू करने से ही मना कर दिया। आप सभी गवाह है, पहले यही काम लेफ्ट वाले किया करते थे। अब दीदी ने उनके हथियार पर कब्जा कर लिया है, उसे और धार दे दी है। ये सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। इनकी राजनीति बंगाल को गरीब करने पर ही टिकी हुई है ये भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक तरफ चौकीदार, दूसरी तरफ दागदार: पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि असम में सरकार बागान के लोगों को हर चरण पर मदद दे रही है वही काम यहां करेंगे। राजवंशी के मांगों पर विचार किया जा रहा है। इस बार का चुनाव दो स्पष्ट विचार धारा के प्रति है। एक तरफ ईमानदार चौकीदार है, दूसरी तरफ दागदार ही हैं।
एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर विपक्ष पर साधा निशाना: पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ चौकीदार है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के पैरोकार दिखते हैं। बालाकोट में आतंकियों को हमारे सपूतों ने घर में घुसकर मारा। रोना किसने शुरू किया, हमारे ही लोग। अरे चोट वहां पहुंची है तो दर्द तुम्हे क्यों हो रहा है। इतना दर्द इस्लामाबाद में हुआ, लौहर में हुआ उससे भी ज्यादा दर्द कोलकाता में बैठी दीदी को हुआ। मोदी ने ये क्यों किया, सबूत दे, आतंकियों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।

जनता से यूं पूछा सवाल: पीएम मोदी ने रैली में बोलते हुए लोगों से पूछा कि मोदी ने जो किया ठीक किया या नहीं। चौकीदार ने घुसकर वहां मारा आप खुश हैं या नहीं? दीदी को यह पसंद नहीं आया और ना ही महामिलावट के उनके साथियों को रास आया। ये सभी महा मिलावटी इतनी जोर जोर से रोए कि पाकिस्तान में हीरो बन गए, वहां की मीडिया में छा गए. ये कैसा भारत चाहते हैं इनकी मंशा साफ होती जा रही है।

चौकीदार पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए कर रहा काम: पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि बहुत ईमानदारी, बहुत परिश्रम से ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम कर रहा है। इन लोगों की तमाम अड़चनों के बावजूद गांवों में गरीबों को गैस देने का काम कर रहे हैं, बिजली, शौचालय की व्यवस्था कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी के सम्मान के लिए आपका ये चौकीदार पूरी तरह से संवेदनशील है। चाय बागान में काम करने वालों की दिक्कतों को मैं जानता हूं, उनके लिए काम और ओर सकता था अगर दीदी का स्पीड ब्रेकर बीच में नहीं आता।
आगे बोलते हुए पीएम ने कहा कि मैं ये स्पीड ब्रेकर हटने का इंतजार कर रहा हूं। जब तक कानून व्यवस्था यहां बदहाल है, तेज विकास मुश्किल है। कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है। नेशनल हाईवे, रेलवे के काम पर काम चल रहा है। कलकत्ता हाईकोर्ट की बेंच भी जलपाईगुड़ी में स्थापित की गई है।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019