Lok Sabha Election 2019 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार (23 अप्रैल, 2019) को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर शाम पांच बजे तक चली वोटिंग में लगभग 66 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के मामले में पूर्वी त्रिपुरा सीट अव्वल रही। वोटिंग के दौरान विपक्ष द्वारा राजनीतिक हिंसा और अन्य आरोपों के बीच वहां लगभग 80.40 फीसदी वोटिंग हुई।
वहीं, पश्चिम बंगाल, गोवा, केरल और असम ऐसे राज्यों में शामिल रहे, जहां 70 फीसदी से अधिक वोट डाले गए। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में महज 12.86 प्रतिशत वोट ही पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंतनाग के 65 बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया।
उधर, कुछ जगहों पर हिंसा और मारपीट भी हुई। मसलन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के दौरान एक शख्स की जान चली गई। वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी और एनसीपी के कार्यकर्ता प्रज्ञा सिंह ठाकुर के रोडशो के समय भिड़ गए थे। अपडेट सेक्शन में देखें कि आखिर पांच बजे कहां कितना मतदान हुआ।
Highlights
Odisha - 58.18%
Tripura - 78.52%
Utar Pradesh - 57.74%
West Bengal - 79.36
Chhattisgarh - 65.91%
Dadra & Nagar Haveli - 71.43%
Daman & Diu - 65.34%
Assam - 78.29%
Bihar - 59.97%
Goa - 71.09%
Gujarat - 60.21%
Jammu & Kashmir - 12.86%
Karnataka - 64.14%
Kerala - 70.21%
Maharashtra - 56.57%
लोकसभा चुनाव में यहां एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में झूठी शिकायत दर्ज करने के मामले में पुलिस ने 21 साल के युवक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि इबिन बाबू नामक युवक पर भादंसं की धारा 177 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़के की शिकायत के बाद जब निर्वाचन अधिकारियों ने ‘‘टेस्ट वोटिंग’’ की तो उसकी शिकायत झूठी पाई गयी।
अधिकारियों ने कहा कि ईवीएम को लेकर बढ़ती झूठी शिकायतों और आरोपों के मद्देनजर आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि विपक्षी कांग्रेस ने इस कदम की आलोचना की। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने कहा कि विस्तृत अध्ययन के बाद ही ऐसे कदम उठाये जाने चाहिए।
मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को एसडीएम दफ्तर के बाहर हिंसा हो गई। 'एएनआई' के मुताबिक, यह भिड़ंत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई। दरअसल, आम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा के रोडशो के दौरान काले झंडे दिखाए गए थे, उसी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एनसीपी समर्थकों को पीट दिया। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। नीचे अपडेट सेक्शन में देखें कि आखिर क्या हुआ था उस दौरान।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वोटिंग के बीच हिंसा हो गई। मतदान करने के लिए बालीग्राम स्थित पोलिंग बूथ पर कई लोग कतार में लगे थे। अचानक कांग्रेस और टीएमसी समर्थकों के बीच हुई धक्का-मुक्की मारपीट में तब्दील हो गई। घटना के दौरान मारा गया शख्स कांग्रेस पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है।
गुजरात के गीर जंगलों में केवल एक वोटर के लिए जूनागढ़ में पोलिंग बूथ स्थापित किया गया। वोटर भारतदास बापू ने एएनआई को बताया- सरकार इस पोलिंग बूथ पर सिर्फ एक वोट के लिए पैसे खर्चती है। मैंने वोट डाल दिया है। यानी यहां 100 फीसदी मतदान हुआ। हर जगह इतनी ही वोटिंग हो, इसके लिए मेरी गुजारिश है कि आप जाएं और वोट दें।
पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी या नहीं? इस पर पार्टी नेता अहमद पटेल ने कहा, "उन्होंने खुद कहा है कि अगर पार्टी उनसे चुनाव लड़ने को कहेगी, तो वह बिल्कुल वैसा करेंगी। पार्टी इस पर जल्द ही फैसला लेगी। बाकी लोगों से सलाह-मशविरे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस पर फैसला लेंगे।"
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूरे भारत में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर भाजपा के पक्ष में वोट डाल रही हैं। अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''''पूरे भारत में ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) या तो खराब हैं या फिर भाजपा के लिए वोट कर रही हैं।'''' उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं। 350 से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं।
इटावा के सैफई में मतदान के बाद अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग को रामपुर में ईवीएम की खराबी पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ''''मुझे पता चला है कि प्रदेश के एक मंत्री बदायूं में चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां से उनकी बेटी चुनाव लड़ रही हैं। अधिकारी कह रहे हैं कि पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं होने की वजह से ईवीएम का परिचालन नहीं हो पा रहा है। क्या यही डिजिटल इंडिया है, जिसका वायदा सरकार कर रही है।''''
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में मंगलवार को अपराहन 4 बजे तक 50.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी के साथ ही खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे मतदान समाप्त हो गया जबकि बाकी अन्य जगह शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगडिया में अपराह्न 4 बजे तक क्रमश: 48.50 प्रतिशत, 52.00 प्रतिशत, 53.00 प्रतिशत, 48.00 प्रतिशत एवं 53.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कांग्रेस ने मंगलवार को रणवीर शर्मा को आगरा उत्तर सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया।
महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को एक दुल्हन पारंपरिक परिधान में वोट डालने पहुंची। श्रद्धा ने एएनआई से कहा- यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मैं थोड़ी सी घबराई हुई हूं, पर मुझे अच्छा लगा।"
सपा नेता और यूपी के रामपुर से गठबंधन (सपा-बसपा और आरएलडी) के प्रत्याशी आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने मंगलवार को जिले में तीसरे चरण के मतदान के अंतर्गत वोट डाला।
पीएम मोदी और सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मसले पर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली में जिला और सेशन जज ने उनके खिलाफ देशद्रोह के आरोपों के तहत एफआरआई दर्ज कराने को लेकर दी गई शिकायत राउस अवेन्यू में स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट के पास ट्रांसफर कर दी। अब मामले पर अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।
आम चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। देश भर में कुल 117 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई थी, जो कि शाम पांच बजे तक चलेगी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे तक गोवा में 46, असम में 47, कर्नाटक में 37, जम्मू और कश्मीर में 10, त्रिपुरा में 45 और केरल में 40 प्रतिशत वोटिंग हुई। सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं।
एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में विधानसभा उपचुनाव के लिए चार सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। अरावाकुरिची से वीवी सेंथिनाथन, थिरुपरकुंडरम से एस.मुनियंदी, ओट्टपिदरम से पी.मोहन और सालुर से वीपी कंधस्वामी को मैदान में उतारा गया है। 19 मई को सूबे में उपचुनाव होने हैं।
वित्त मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अरुण जेटली ने मंगलवार क अहमदाबाद स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वहीं, जम्मू-कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी अनंतनाग जिले के बीजबेहरा इलाके में बूथ संख्या 37डी पर मताधिकार का इस्तेमाल किया।
आम चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग में अब तक लगभग 37.89 फीसदी मतदान हो चुका है। 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फिलहाल इतनी वोटिंग हो गई हैः
रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान ने बीते दिनों रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिस पर काफी विवाद हुआ था। हाल ही में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी कुछ ऐसा बयान दिया, जिसे महिला विरोधी बताया जा रहा है। दरअसल 'अब्दुल्ला आजम ने कहा कि हमें अली भी चाहिए, बजरंग बली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।' माना जा रहा है कि यह बयान जया प्रदा को लेकर दिया गया है।
अब आजम खान की पत्नी और अब्दुल्ला आजम की मां ताजीन फातिमा अपने बेटे के बचाव में उतर आयी हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान महिलाओं के विरुद्ध नहीं है। यहां तक कि योगी जी ने भी बताया था कि वह एक कलाकार है, नाचना, गाना उनकी कला का हिस्सा है।
दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और अजय माकन ने नई दिल्ली संसदीय सीट से नामांकन भरा है।
गुजरात में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के तहत वोट डाला। उन्होंने अहमदाबाद स्थित शाहपुर हिंदी स्कूल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
साध्वी प्रज्ञा आज भोपाल लोकसभा सीट से नामांकन करेंगी। फिलहाल वह नामांकन से पहले रोडशो का आयोजन कर रही हैं। इस रोडशो में साध्वी प्रज्ञा के साथ भारी भीड़ दिखाई दी।
बॉक्सर और ओलंपिक पदक विजेता विजेन्द्र सिंह कुछ ही देर में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले मीडिया से बात करते हुए बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जो मुझे लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है, उससे मैं बहुत खुश हूं। एक ड्राइवर का बेटा होने के नाते, मैं गरीबों के दर्द को समझता हूं। मैं लोगों के पास जाऊंगा और उनकी परेशानियां समझने की कोशिश करूंगा। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए विजेन्द्र सिंह ने कहा कि मुझे कोई मोदी लहर नहीं दिखाई दे रही। लोग उनका असली चेहरा पहचान गए हैं। युवा बस नौकरी चाहता है। अब लोग कह रहे हैं कि 'जुमलों से पेट नहीं भरेगा।'
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। ऐलान के मुताबिक मशहूर गायक हंसराज हंस भाजपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले भी हंसराज हंस के दिल्ली से चुनाव लड़ने की खबरें सामने आयीं थी, लेकिन औपचारिक ऐलान अब हुआ है।
मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल आज भाजपा में शामिल हो गए। केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में सनी देओल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ऐसी खबरें हैं कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मतदान के दौरान हिंसा की खबर है। हिंसा की यह घटना मुर्शिदाबाद के डोमकाल नगर पालिका में घटी, जहां टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंका गया, जिससे 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा की काफी घटनाएं घटती हैं, यही वजह है कि यहां भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक चुनाव अधिकारी को पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक चुनाव अधिकारी को पीट रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव अधिकारी कथित तौर पर मतदाताओं को साइकिल का बटन दबाने को कह रहा था।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का कहना है कि अब देश में किसी एक पार्टी की सत्ता नहीं आएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में संजय राउत ने कहा कि जो चित्र मेरे सामने है, इससे देश में किसी एक पार्टी की सत्ता अब नहीं आएगी। सत्ता आएगी एनडीए की, हम सब एनडीए के सहयोगी हैं और एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
असम- 12.36%, बिहार- 12.60%, गोवा- 2.29%, गुजरात- 1.35%
जम्मू कश्मीर- आंकड़े उपलब्ध नहीं, कर्नाटक- 1.75%, केरल- 2.48% , महाराष्ट्र- 0.99%, ओडिशा- 1.32%
त्रिपुरा- 1.56%, उत्तर प्रदेश- 6.84%, पश्चिम बंगाल- 10.97%, छत्तीसगढ़- 2.24%, दादर और नगर हवेली- (आंकड़े उपलब्ध नहीं)
दमन और दीवः 5.83
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपनी पत्नी अंजली के साथ राजकोट के पोलिंग बूथ ज्ञान मंदिर स्कूल में अपना वोट डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह अहमदाबाद के रानिप इलाके में अपना वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृहराज्य गुजरात में अपनी जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला। जैसे आप कुंभ में स्नान के बाद खुद को शुद्ध महसूस करते हैं, वैसे ही कोई भी व्यक्ति लोकतंत्र के इस पर्व में वोट डालने के बाद शुद्ध महसूस करता है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पीएम मोदी वोट डालने अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान वह पोलिंग बूथ पर खुली जीप में पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से तस्वीर साझा की गई है।गांधीनगर में अपनी मां से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी अपनी मां से बातचीत करते नजर आए।
पीएम मोदी अपनी मां से गांधीनगर में मिलने के बाद अहमदाबाद आएंगे और वोट डालेंगे। यहां अमित शाह पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी के इंतजार में पहले से ही पहुंच गए हैं।