Lok Sabha Election 2019 में पटनासाहिब सीट से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा ने अब एक नया बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस को मोहम्मद अली जिन्ना की पार्टी बताया है। शत्रु का यह बयान शुक्रवार (26 अप्रैल) को एक चुनावी जनसभा के दौरान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी छोड़ने पर भी शायराना अंदाज में टिप्पणी की। अपने सख्त तेवरों के लिए चर्चित शत्रु का यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

ये है शत्रु का पूरा बयानः शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘ये कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, जिन्ना, इंदिरा, राजीव से लेकर राहुल गांधी तक की पार्टी है। यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पार्टी है। इनका देश के विकास, देश की तरक्की और आजादी में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए हम यहां पर आ गए हैं। एक बार जब कांग्रेस में आया हूं तो अब मुड़कर जाने के लिए नहीं आया हूं। अब वापस छोड़कर नहीं जाऊंगा।

पटनासाहिब लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

बीजेपी छोड़ने पर दिया शायराना बयानः लंबे समय से बीजेपी और खासतौर पर पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर विरोधी रुख अपनाने के बाद टिकट कटने से नाराज शत्रुघ्न ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

इस पर उन्होंने अब कहा, ‘कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने उन्हें उनकी संसदीय सीट पटनासाहिब से ही लोकसभा चुनाव 2019 में प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019