Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (11 अप्रैल) मतदान हो रहा है। ऐसे में चुनावी घमासान अपने चरम पर है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल ने कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा कि विपक्ष पीएम नरेंद्र को हराने के लिए पाकिस्तान से समर्थन की भीख मांग रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि अब समय बदल गया है इसलिए रोना मत। बता दें कि परेश रावल का ये जवाब कुमार स्वामी के उस ट्वीट के बाद जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान द्वारा पीएम मोदी के फिर से चुनाव जीतने की बात कही थी।

कुमार स्वामी के ट्वीट पर परेश रावल का रीट्वीट: दरअसल, कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि हमने पीएम मोदी की निगरानी में 40 जवानों को खो दिया। लेकिन इसके बाद जब विपक्ष ने सेना के राजनीतिकरण करने पर जब सत्ता पक्ष पर सवाल उठाए तो उन्होंने हम पर पाकिस्तान के समर्थन का आरोप लगा दिया। लेकिन लेकिन सच्चाई अब बाहर आई है, जब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी का समर्थन किया। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान मोदी को भारतीय पीएम के रूप में पसंद करता है। तो फिर हमारे दुश्मनों का समर्थन किसके पास है? इसके जवाब में परेश रावल ने कुमारस्वामी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि विपक्ष देश में पीएम मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान से समर्थन की भीख मांग रहा है।

इस बार नहीं लड़ रहे चुनाव: बता दें कि परेश रावल 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की अहमदाबाद पूर्व सीट से सांसद चुने गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने ऐलान किया कि वे लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेंगे। हालांकि वे इस दौरान वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।