Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी सभा में फिर से एयर स्ट्राइक की बात की। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक जन सभा के दौरान वह बोले, “पहले क्या हुआ करता था? आतंकी पाकिस्तान से आते थे। हम पर हमले करते थे और कांग्रेस सरकार दुनिया के सामने रोना रोती थी कि हम पर हमला कर दिया गया। लेकिन यह ‘न्यू इंडिया’ है। आतंकियों ने जब उरी में हम पर हमला किया, तब हमारे वीर जवानों ने वहां सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया।”
बकौल पीएम मोदी, “उन्होंने (पाकिस्तान) पुलवामा में जब दूसरी बार गलती की, तब हम उनके घर में घुसे (बालाकोट में) और एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। उधर वालों को भी समझ में आ गया है कि अगर तीसरी गलती हुई, तब लेने के देने पड़ जाएंगे।”
पीएम ने इसके अलावा कहा कि मायावती बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को ”भू—माफिया” कहने वाले प्रत्याशी के लिये वोट मांग रही हैं। अस्तित्व के संकट को देखकर सपा—बसपा ने पहले एक—दूसरे को दी गई सारी गालियां पीछे छोड़ दीं और नारा बन गया ”मेरा भी माफ, तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ।”
उन्होंने रामपुर (यूपी) से सपा प्रत्याशी आजम खां की तरफ इशारा करते हुए कहा ”मायावती आज उस प्रत्याशी के लिये वोट मांगती हैं, जो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भू—माफिया कहता है और विश्वविद्यालय के नाम पर दलित बस्तियों की जमीन कब्जाता है। यह वही लोग हैं जो मायावती का सद्दाम हुसैन जैसा हश्र करने की बात करते थे, जिनको अम्बेडकर को माला पहनाना मंजूर नहीं था। मायावती उनके लिये वोट मांग रही हैं।”
‘आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना मिशन’: पीएम मोदी ने अलीगढ़ में कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है। वह आगे बोले, ”मोदी का मिशन है…आतंकवाद हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।” यूपी की पिछली सरकारों में हुई अनदेखी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, ये यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया।” (भाषा इनपुट्स के साथ)