Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट संसदीय क्षेत्र के कृष्णानगर में तैनात ईवीएम-वीवीपैट प्रभारी नोडल अधिकारी पिछले 24 घंटे से लापता हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। नदिया के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि 30 वर्षीय अर्णब रॉय नामक अधिकारी चुनाव ड्यूटी के लिए अपने सरकारी आवास से गुरुवार (18 अप्रैल) की सुबह बिप्रदास चौधरी पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए निकले लेकिन दोपहर बाद से उन्हें नहीं देखा गया। अधिकारी ने बताया कि अर्णब का वाहन कॉलेज के बाहर पार्क किया हुआ पाया गया।
जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उनके दोनों मोबाइल फोन बंद हैं और उनकी अंतिम लोकेशन नदिया जिले में शांतिपुर के पास की बताई जा रही है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांतिपुर के बाद उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया है क्योंकि वहां से उनका फोन बंद आ रहा है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रॉय का नदिया के जिला मजिस्ट्रेट सुमित गुप्ता के साथ कुछ दिनों पहले कथित रूप से झगड़ा हुआ था। गुप्ता और रॉय का झगड़ा निर्वाचन के सिलसिले में ड्यूटी को लेकर हुआ था।
National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं हुआः गुप्ता से जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो उन्होंने रॉय के साथ किसी प्रकार का झगड़ा होने से इनकार किया। गुप्ता ने पीटीआई को बताया, ‘जिस किसी ने आपको यह सूचना दी है उसने झूठी जानकारी दी है। हमारे बीच कुछ नहीं हुआ था। हमने उनकी तलाश के लिए पहल की है।’ विफल खोज अभियान के बाद जिला प्रशासन ने कृष्णानगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। रॉय की पत्नी ने भी शिकायत दर्ज कराई है।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि रॉय के लापता होने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट तलब की गई है। राणाघाट संसदीय क्षेत्र को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और वहां चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के मतों के नतीजे 23 मई को आएंगे।