Lok Sabha Election 2019 में मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे मुलायम सिंह यादव के लिए शुक्रवार (19 अप्रैल) को सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की जनसभा हुई। 24 साल बाद मुलायम और मायावती एक साथ नजर आए। वहीं लंबे अरसे से मायावती को लेकर चुप्पी साधने वाले मुलायम सिंह ने आखिरकार खामोशी तोड़ दी। उन्होंने कहा, ‘मायावती जी हमारे लिए वोट मांगने आई हैं। उनका हम स्वागत करते हैं। बहुत खुशी है कि वो हमारे लिए वोट मांगने आईं हैं। आपके इस अहसास को कभी नहीं भूलूंगा।’
‘जब समय आया तो मेरा साथ दिया’: इतना ही नहीं गेस्ट हाउस कांड के बाद आई दूरियों को पाटते हुए मुलायम ने अपने कार्यकर्ताओं और जनता से मायावती का सम्मान करने की भी अपील की। मुलायम ने कहा, ‘जब समय आया उन्होंने मेरा साथ दिया है, हमने भी दिया है पर उन्होंने बहुत दिया है। आदरणीय मायावती जी का मैं अभिनंदन करता हूं। हमें और हमारे साथियों को चुनाव जीता देना। पहले से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाना।’ वहीं मायावती ने कहा, ‘मुलायम ने सभी को साथ जोड़ा है। वे मोदी की तरह फर्जी पिछड़े नहीं हैं।’ हालांकि आरएलडी के चौधरी अजीत सिंह इस रैली में नजर नहीं आए। उल्लेखनीय है कि 1993 में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की गठबंधन सरकार बनी थी।
National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
मैनपुरी लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
अखिलेश भी रहे मौजूदः गठबंधन की इस जनसभा में मुलायम और मायावती के अलावा मंच पर सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश 80 लोकसभा सीटों के साथ देश का सबसे बड़ा सियासी सूबा है। यहां की 38 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी, 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी और तीन सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की तीन लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में इन्हीं तीनों दलों ने मिलकर बीजेपी से तीनों सीटें जीत ली थीं।

