Lok Sabha Election 2019 के लिए प्रचार के दौरान इंडियन आर्मी को ‘मोदी की सेना’ कहने पर मोदी सरकार के ही मंत्री ने विरोध जताया है। मोदी सरकार में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने बीबीसी से बातचीत में बड़ा बयान दिया। पूर्व सेना प्रमुख रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने साफ-साफ कह दिया, ‘‘कोई भी भारत की सेना को मोदी जी की सेना कहता है तो गलत ही नहीं, देशद्रोही भी है। भारत की सेना किसी राजनीतिक दल की नहीं है। भारत की सेना तटस्थ है। एक-दो लोग ही हैं, जिनके मन में ऐसी बात आती है।’’ वीके सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी चुटकी ली।
ये है वीके सिंह का पूरा बयानः बता दें कि बीबीसी के इंटरव्यू के दौरान वीके सिंह से पूछा गया कि क्या भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ कहना उचित है? वीके सिंह ने कहा, ‘‘‘बीजेपी के प्रचार में सब लोग अपने आप को सेना भी बोलते हैं, लेकिन हम भारत की सेना की बात कर रहे हैं या पार्टी वर्कर्स की? मुझे संदर्भ नहीं पता है, लेकिन अगर कोई कहता है कि भारत की सेना मोदी जी की सेना है तो वो गलत ही नहीं, बल्कि देशद्रोही भी है। मोदीजी की सेना और भारत की सेना में फर्क है।’’ बता दें कि इससे पहले कई सैन्य अधिकारी भी सीएम योगी के बयान पर आपत्ति जता चुके हैं। वहीं, इस मामले में चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है।
National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
जनरल वीके सिंह – जो भारतीय सेना को “मोदी सेना” कहता है वह “देश द्रोही” है। धन्यवाद जनरल साहब!! https://t.co/ai09aYWbpL
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) April 4, 2019
दिग्विजय ने भी किया ट्वीटः वीके सिंह के इस बयान ने कांग्रेस को एक मौका और दे दिया। कांग्रेस महासचिव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा चुनाव में भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने जनरल वीके सिंह का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट में भारतीय सेना को ‘मोदी सेना’ कहने वाले को देशद्रोही करार देने के वीके सिंह के बयान पर लिखा, ‘धन्यवाद जनरल साहब।’
विपक्षी नेता कर चुके आलोचना : गौरतलब है कि इस मसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेता योगी की आलोचना कर चुके हैं। ममता ने उनके बयान को सेना का अपमान बताया था।

