Lok Sabha Election 2019: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले ने भाजपा की तरफ से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के भोपाल से टिकट दिए जाने की आलोचना की है। अठावले का कहना है कि जहां तक साध्वी को टिकट देने का सवाल है तो ऐसे में मेरी पार्टी उन्हें कभी टिकट नहीं देती।
एनडीए के सहयोगी दल के प्रमुख अठावले ने प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए जाने बयान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि करकरे लोगों को बचाने के लिए लड़ते हुए आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए थे। साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि उनके श्राप के कारण ही करकरे की आतंकवादियों के हाथों मौत हो गई थी।
साध्वी को इस बयान को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में दबाव बढ़ने के बाद साध्वी ने अपना बयान वापस ले लिया था। आरपीआई ने मध्यप्रदेश में जबलपुर, सतना, रतलाम, मुरैना और सिधी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। पार्टी का कहना है कि वह प्रदेश की बाकी 24 सीटों पर भाजपा का समर्थन करेगी।
ठाकुर की उम्मीदवारी की आलोचना करने के बावजूद अठावले ने कहा कि एनडीए इस चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतेगा और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। साध्वी का नाम मालेगांव विस्फोट में आने और उनके खिलाफ सबूत होने की बात पर अठावले ने कहा कि क्या सही है और क्या गलत है यह तय करना अदालत का काम है। जहां तक हमारी पार्टी का सवाल है हम साध्वी प्रज्ञा को टिकट नहीं देते।
इससे पहले रविवार को पन्ना में चुनाव प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा की नेता उमा भारती ने कहा कि साध्वी को टिकट देने में कुछ भी गलत नहीं है। उमा का कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी तो जमानत पर बाहर हैं। इससे पहले उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा की उनसे तुलना किए जाने पर तंज कसते हुए कहा था, ‘वो महान संत हैं, उनसे मेरी क्या तुलना? मैं एक साधारण और मूर्ख किस्म की प्राणी हूं।’