Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने चुनाव से पहले 72 हजार रुपये की न्यूनतम सालाना आय गारंटी स्कीम की घोषणा की है। राहुल गांधी ने इसका जिक्र पार्टी के घोषणापत्र में किया है। पार्टी ने अब इसे ही केंद्र में रखकर अपने चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है। रविवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अन्य नेताओं के साथ पार्टी के चुनावी अभियान ‘अब होगा न्याय’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया।

ईटी की खबर के अनुसार पार्टी के इस कैंपेन के पीछे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा का दिमाग है। 48 वर्षीय मिडिआ एंटप्रेनयोर निखिल ही वह शख्स हैं जिन्होंने यह कैंपेन तैयार करवाया है। नई उप समिति के गठन होने के महज 10 दिन के भीतर ही निखिल ने इस कैंपेन को अंजाम तक पहुंचाया। कांग्रेस प्रचार समिति के एक सदस्य ने कहा कि पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में पूरी तरह से कैंपेन की योजना तैयार कर ली थी।

इसके तहत कई क्रिएटिव एजेंसियों से काम करने को कहा गया था। हालांकि, पुलवामा हमले के बाद पूरा अभियान ही अटक गया। रणनीति के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 25 मार्च को न्यूनतम आय गारंटी की योजना का प्रस्ताव रखा और इसका विवरण दिया। इसके बाद इस योजना ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने 28 मार्च को प्रचार समिति की बैठक बुलाई। इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में तीन सदस्यों की उपसमिति गठित कर दी।

इस समिति के प्रियंका के अलावा अन्य सदस्यों में सैम पित्रोदा और निखिल अल्वा शामिल थे। समिति के सामने 10 दिन के भीतर नए कंसेप्ट पर कैंपेन तैयार करने का जिम्मा था। अल्वा ने इसके लिए दिल्ली से लेकर मुंबई व बंगलूरू भी गए। यहां उन्होंने आर्टिस्ट, राइटर, डायरेक्टर , स्टूडियो आदि की व्यवस्था की। कांग्रेस सदस्य के अनुसार अल्वा के मीडिया और टीवी प्रोडक्शन क्षेत्र के उनके अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

निखिल ने इसके लिए फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी, लेखक जावेद अख्तर और क्रिएटिव डायरेक्ट और राइटिंग के लिए अनुजा चौहान को अपने साथ जोड़ा। इसके बाद अलग-अलग एजेंसियों को प्रिंट, डिजिटल प्रचार व भाजपा को ध्यान में रखकर विज्ञापन तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया।

राहुल के सोशल मीडिया की जिम्मेदारीः मई में कर्नाटक चुनाव के बाद निखिल ने औपचारिक रूप से राहुल के सोशल मीडिया को हैंडल करने की जिम्मेदारी संभाली। इसमें उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने कई कैची ट्वीट तैयार किए। इनमें “NoMo Jobs” और “How’s the jobs” शामिल हैं। वह राहुल की पूरी मीडिया प्लानिंग को देखते हैं। इसमें उनके टीवी और प्रिंट इंटरेक्शन्स शामिल हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019