General (Lok Sabha) Elections 2019: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का दावा है कि आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 260 सीटें मिलेंगी, जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनेगी। शुक्रवार (10 मई, 2019) को उन्होंने यवतमाल में सूखा प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद ये बातें प्रेस वार्ता में कहीं।
उनके मुताबिक, “बीजेपी कम से कम से कम 260 लोकसभा सीटें जीतेगी। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 37 से 38 सीटें मिलेंगी. जबकि 2014 में उन्हें 42 सीटें मिली थीं।” वह आगे बोले कि उनकी पार्टी (रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया) इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भगवा गठबंधन के साथ जाएगी। उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन से 18 सीटों की मांग की।
उधर, आम चुनाव में पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे के मामले में आप ने अहम कदम उठाया है। शुक्रवार (10 मई, 2019) को आप ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कानूनी नोटिस भेजा है।
वहीं, चुनाव आयोग (ईसी) ने पंजाब के कबीना मंत्री और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस थमाया है। दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जन सभा के दौरान सिद्धू ने पीएम को राष्ट्रदोही करार दिया था। चुनावी आदर्श आचार संहिता को लेकर ईसी ने उसी पर सिद्धू को एक दिन के भीतर उस पर जवाब देने के लिए कहा है।
Highlights
बीजेपी चीफ अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जरा सी गर्मी पड़ने पर राहुल गांधी छुट्टी मनाने चले जाते हैं। शुक्रवार (10 मई, 2019) को हरियाणा के चरखी दादरी गांव में वह बोले, "गर्मी बढ़ती है तो राहुल बाबा (कांग्रेस अध्यक्ष) छुट्टी पर चले जाते हैं। हमें आपत्ति नहीं है। युवा हैं, अकेले हैं...छुट्टी पर चले गए, इसमें क्या आपत्ति? छुट्टी पर ऐसे जाते हैं कि किसी को मालूम ही नहीं पड़ता। मां ढूंढती रहती जाती हैं कि बेटवा कहां चला गया।"
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों वाले बयान पर शुक्रवार शाम माफी मांग ली। उन्होंने कहा, "मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मेरी हिंदी अच्छी नहीं है...मैं कहना चाहता था 'जो हुआ वह बुरा हुआ।' पर मैं बुरा का सही अनुवाद नहीं कर पाया था।" उन्होंने आगे बताया, "मैं कहना चाहता था कि आगे बढ़िए। हमारे पास और भी मुद्दे हैं चर्चा के लिए। जैसे कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने क्या किया और उससे पहले क्या वादे किए थे। मैं माफी मांगता हूं कि मेरा बयान गलत तरीके से लिया गया।"
कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद वाणिज्य मंत्रालय की एक महिला अधिकारी ने भाजपा के ‘दृष्टि पत्र’ के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से सुझाव मांगे जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
पार्टी ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की और उचित कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक अखबार की खबर से साफ है कि अधिकारी ने 28 मार्च को विभागों को ईमेल भेजकर कहा कि वो तथ्य भेंजें, वो वाक्य भेजें, वो आंकड़े भेजें, जो कि भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में शामिल किए जाएं।’’
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा कहा है कि देश की राजनीति इस वक्त सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है और अब घबराहट भरे कदम उठाए जाते दिख रहे हैं। शुक्रवार (10 मई, 2019) को उनका यह बयान तब आया, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व पीएम पर आरोप लगाया कि राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टियां मनाने के लिए किया था।
वाड्रा ने इस बाबत एक फेसबुक पोस्ट किया। लिखा, ‘‘राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। यह साफ दिख रहा है कि घबराहट वाले कदम उठाए जा रहे हैं। देश के लोगों को गुमराह करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाया गया है। वह खुद का बचाव नहीं कर सकते।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन में जोरदार लहर है। 2015 के विधानसभा चुनावों में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में रविवार को मतदान होना है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पीटीआई-भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा कि दिल्लीवाले राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के काम, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, बिजली, सड़क और सीवेज के क्षेत्र में किये गए कामों से "बेहद खुश" हैं। उन्होंने दावा किया कि हिन्दू कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, लिहाजा अब वह मुस्लिम मतदाताओं पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मुस्लिम बहुल इलाकों में हो रही रैलियां इस बात का सबूत हैं।
दिल्ली में आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में शराब की सभी दुकानें, क्लब, बार और ऐसे दूसरे सभी प्रतिष्ठान शुक्रवार से रविवार शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। दिल्ली की सभी सातों सीटों पर रविवार को मत डाले जाएंगे। विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधान के अनुपालन में, यह आदेश दिया जाता है कि लोकसभा 2019 के आम चुनावों को मद्देनजर ‘‘शुष्क दिवस’’ रखा जाएगा।’’
इसी बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि अब तक भारत में बनी विदेशी शराब की 1984 बोतल, 109 अध्धे और 2,23,865 पव्वे बरामद किये गए इसके अलावा देसी शराब की 2104 बोतलें, 2228 अध्धे और 4,97,199 पव्वे के साथ बीयर की 9115 बोतलें जब्त की गईं।
आम चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) का किसी से गठबंधन होगा या नहीं? दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चीफ अमित शाह को छोड़ कर हर उस व्यक्ति को समर्थन देने के लिए राजी हैं, जो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा करेगा।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर र्पिरकर के निधन के बाद खाली हुई पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के लिये भाजपा और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। एक ओर जहां भाजपा इस सीट पर दोबारा जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी है, वहीं कांग्रेस की निगाह 25 साल बाद विजयी परचम लहराने पर टिकी हैं।
1994 में भाजपा के मनोहर र्पिरकर ने इस सीट से अपना पहला चुनाव जीता था। तब से ही यह सीट भाजपा का गढ़ रही है। हालांकि इस बार र्पिरकर की गैरमौजूदगी में हो रहे चुनाव में विपक्षी पार्टी कांग्रेस की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पणजी सीट पर 19 मई को मतदान होना है।
भाजपा ने उपचुनाव में पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुनकोलियंकर को उम्मीदवार बनाया है। मनोहर र्पिरकर 2015 से 2017 के बीच केन्द्रीय रक्षा मंत्री रहे थे। उस दौरान सिद्धार्थ ने ही इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मंत्री एटानासियो मोन्सेराटे को टिकट दिया है। इस सीट पर उपचुनाव को इसलिये भी अहम माना जा रहा है क्योंकि बीते 25 साल में पहली बार यहां मनोहर र्पिरकर की गैरमौजूदगी में चुनाव हो रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा वोट पाने के लिए मतदाताओं के बीच रुपये बांटने के लिए हवाला माध्यम का इस्तेमाल कर रही है और कानून लागू करने वाली एजेंसियां इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने बारासात लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेड प्लस सुरक्षा के तहत रुपये ले जाये जा रहे है और हवाला के माध्यम से लोगों के बीच पैसा बांटा जा रहा है।
बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा रात के दौरान उस समय यह अभियान चला रही है जब प्रचार समाप्त हो जाता है। यह आश्चर्यजनक है कि कानून लागू करने वाली कोई भी एजेंसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमें इस पर नजर रखने की जरूरत है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह कांग्रेस की मानसिकता दिखाता है। वह ऐसा सालों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी बनाया और अब उन्हें मध्य प्रदेश का सीएम बना दिया है। पीएम ने कहा कि यह कांग्रेस की हेकड़ी को दिखाता है, जिन्हें 44 सीटें मिलीं थी। अब वह इससे भी कम पर पहुंच जाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप को लेकर पी. चिदंबरम ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को सवाल किया कि आखिर मोदी को इतने झूठ कौन बताता है और वह तथ्यों की जांच किये बिना बोलते क्यों हैं?
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा के सिख विरोधी दंगों से जुड़े बयान पर कहा है, "मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं उनका बयान स्वीकार नहीं करता हूं। सरकारों का काम है पता लगाना कि आखिर कैसे वह चीज हुई, कौन लोग उसके लिए जिम्मेदार थे। यह पता लगाया जाना चाहिए। फिर चाहे कितने भी साल क्यों न उस बात को बीत जाएं।"
पंजाब की फतेहगढ़ साहिब (सु.) सीट से दोस्त रहे दो पूर्व आईएएस अधिकारी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। इन दिनों दोनों पूर्व नौकरशाह पंजाब के लिये अपने योगदान को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु ने दावा किया कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह, जिन्होंने मध्यप्रदेश में सेवा दी, ‘‘बाहर’’ से आए हैं, जबकि उन्होंने पंजाब में काम किया है।
सिंह ने पंजाब के प्रति गुरु के योगदान को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब वह राज्य में नौकरशाह की तरह काम कर रहे थे तो क्या उन्होंने यहां के लिये कोई योजना तैयार की थी। गुरु पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के प्रधान सचिव थे और अमर सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रधान सचिव थे।
कांग्रेस ने अमेरिका की मशूहर पत्रिका ‘टाइम’ के मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ के शीर्षक के साथ स्थान देने के बाद शुक्रवार को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अब पहले अंग्रेजों को भगाया था और मोदी को हटाएगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रिका का मुख्य पृष्ठ शेयर करते हुए कहा, ‘‘ मोदी जी की परिभाषा- फूट डालों और राज करो!’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पहले अंग्रेजÞों को भगाया, अब मोदी जी को हटायेंगे!’’ बता दें कि ‘टाइम’ ने अपने ताजा अंक में प्रधानमंत्री मोदी को मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया और इसका शीर्षक ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ दिया है।
साल 1984 के सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा के कथित बयान के लिये कांग्रेस पर हमला बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि यह ‘अपयश का विषय’ है कि पार्टी को कोई पश्चाताप नहीं है और पूछा कि क्या राहुल गांधी इस बयान के लिये अपने ’’गुरु’’ को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
जेटली ने एक के बाद एक किये गए ट्वीट में कहा कि यह ‘अपयश का विषय’ है कि कांग्रेस पार्टी को 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिये ‘कोई पछतावा नहीं’ है।
वह बोले, ‘‘सैम पित्रोदा का 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में ‘हुआ तो हुआ’ बयान कांग्रेस पार्टी की तरफ से 1984 के नरसंहार के बारे में पश्चाताप के अभाव को दर्शाता है। कांग्रेस अध्यक्ष क्या अपने ‘गुरु’ को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, जिन्होंने 1984 में भारत के सर्वाधिक देशभक्त समुदाय के नरसंहार को खारिज कर दिया है।’’
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 21 मई को विपक्षी दलों की चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना पर चर्चा करने के लिए प्रस्तावित बैठक में भाग नहीं लेगी। पार्टी के एक प्रमुख नेता ने शुक्रवार को इस तरह का संकेत दिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री तथा टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के करीबी तथा करीमनगर से लोकसभा सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि पार्टी ऐसी किसी बैठक में शामिल नहीं हो सकती जिसमें तेलुगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भाग लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनके बीच 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर लगभग सहमति बन गयी थी। कुमार ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘हम चंद्रबाबू नायडू के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं हो सकते। यह बहुत साफ है।’’ टीआरएस का यह रुख नया नहीं है। नायडू और केसीआर एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि जमीन, आकाश या स्पेस सभी जगह उनकी सरकार देश और देशवासियों की सुरक्षा करेगी। पीएम मोदी से जब हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और मसूद अजहर जैसे लोगों पर कार्रवाई के बारे में सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं लीजिए, देश के लिए जो भी खतरा होगा, फिर चाहे वो कोई व्यक्ति हो या फिर व्यवस्था, भाजपा सरकार देश के लोगों की सुरक्षा करेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि हमने डेढ़ करोड़ परिवारों को घर दिए, 18,000 गांवों को बिजली दी, आयुष्मान भारत, न्यूनतम समर्थन मूल्य, हाइवे आदि दिए। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस हमें चुनौती दे, लेकिन वह इन मुद्दों पर बहस ही नहीं करना चाहते।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि यदि केन्द्र में भाजपा की सरकार दोबारा बनी तो अमित शाह गृह मंत्री बन सकते हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट करके कहा कि लोगों को यह सोचना चाहिये कि अगर शाह को गृह मंत्रालय मिला तो देश का क्या हाल होगा। दिल्ली सीएम ने कहा कि ‘‘मतदान से पूर्व सोचें।’’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक पोलिंग एजेंसी की पोस्ट भी टैग की है जिसमें दावा किया गया है कि अगर मोदी की वापसी होती है तो अमित शाह खुद को गृहमंत्री के पद पर देखना चाहेंगे।
हरियाणा के रोहतक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सिख दंगों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। 1984 के सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के हालिया बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हुआ सो हुआ, ये तीन शब्द कांग्रेस की हेकड़ी दिखाते हैं। पीएम ने कहा कि उनके लिए मनुष्यों के जीवन का कोई महत्व नहीं है।
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दावा किया है कि यदि उन पर आप उम्मीदवार आतिशी द्वारा लगाए गए आरोप साबित हो जाते हैं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा अरविंद केजरीवाल लिखेंगे और वह सार्वजनिक तौर पर उस पर हस्ताक्षर करेंगे। गंभीर ने सवाल किया कि यदि वह सबूत नहीं दे पाए तो क्या अरविंद केजरीवाल राजनीति से संन्यास लेंगे? बता दें कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए कि उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी के पर्चे बांटे जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इसका आरोप भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर लगाया है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने महिला आयोग में शिकायत की है। आतिशी ने कहा कि यदि भाजपा और गौतम गंभीर एक सशक्त महिला के साथ ऐसा कर सकते हैं तो फिर वह अन्य महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे। हमने दिल्ली महिला आयोग में इसकी शिकायत की है, जल्द ही चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस में भी इसकी शिकायत करेंगे।
बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को जातिवादी करार दिए जाने का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि मोदी के आरोप हास्यास्पद और बचकाने हैं। मायावती ने कहा कि हमारे गठबंधन को जातिवादी कहना ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि बचकाना भी है। गठबंधन के लिए ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से बचा जाना चाहिए क्योंकि ऐसे शब्द ठीक नहीं हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री आरोप लगा रहे हैं कि महागठबंधन जातिवादी है! जो लोग खुद जातिवाद का शिकार रहे हैं, वह जातिवादी कैसे हो सकते हैं? पूरा देश जानता है कि वह जन्म से ओबीसी नहीं हैं। उन्होंने जातिवादी प्रताड़नाओं को नहीं झेला है। इसलिए वह महागठबंधन के बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का कहना है कि भाजपा ने सिख दंगों पर दिए गए उनके एक बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। पित्रोदा के अनुसार, भाजपा ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसा किया है। पित्रोदा ने कहा कि मेरे 3 शब्दों को ट्विस्ट कर भाजपा ने बयान के मायने बदल दिए हैं। बता दें कि भाजपा ने दावा किया था कि 1984 में सिखों को मारने के निर्देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिए थे! इस पर जवाब देते हुए सैम पित्रोदा ने कहा था कि यह 1984 में हुआ था, तो क्या हुआ?