General (Lok Sabha) Elections 2019: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को मांग की कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं या भारतीय नागरिक। कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा नोटिस जारी करने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देने की मांग की। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी नोटिस में गांधी से कहा कि एक पखवाड़े के अंदर स्पष्ट करें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उनकी नागरिकता को लेकर जो शिकायत की है उसमें उनका ‘‘तथ्यात्मक रूख’’ क्या है।
इससे पहले, सांसद के पत्र का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि बैकॉप्स लिमिटेड नाम की कंपनी 2003 में ब्रिटेन में पंजीकृत थी जिसके निदेशकों में गांधी भी थे। ब्रिटेन में पंजीकृत कंपनी से जुड़े दस्तावेजों में गांधी की नागरिकता ‘‘ब्रिटिश’’ घोषित की गई है। गोयल ने आरोप लगाया कि कंपनी में वह सचिव के साथ ही निदेशक भी थे। राफेल मुद्दे पर भी उन्होंने कांग्रेस प्रमुख पर प्रहार करते हुए दावा किया कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन किया था और प्रधानमंत्री पर निराधार आरोप लगाए थे।
इससे पहले, सपा नेता और यूपी के रामपुर से आम चुनाव में पार्टी उम्मीदवार आजम खान की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं। मंगलवार शाम चुनाव आयोग (ईसी) ने आचार संहिता उल्लंघन पर 48 घंटों के लिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।
उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सराकर पर जुबानी वार किया है। यूपी के बांदा में मंगलवार को वह बोले- कह (मोदी सरकार) रहे हैं कि पानी की जगह जल संसाधन मंत्रालय बना देंगे। एक बार बीजेपी के लोगों ने गंगा साफ करने के लिए मंत्रालय बनाया था। और इस बार जो मंत्रालय दिया, उनका टिकट ही साफ कर दिया। गंगा साफ नहीं हुई लेकिन, टिकट साफ हो गया।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘चौकीदार चोर है’ कहने के लिए माफी मांगने को नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि अदालत ने केवल इतना कहा है कि राजनीतिक टिप्पणियों के लिए फैसले का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
शीर्ष अदालत ने मंगलवार को राहुल गांधी को उनके ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान के संबंध में एक और हलफनामा दाखिल करने के लिए एक और अवसर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि बयान गलत तरीके से उसके साथ जोड़ा गया। गांधी ने अपने वकील के माध्यम से माना कि उन्होंने अदालत से गलत तरह से बयान को जोड़कर गलती की है।
वहीं, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हलफनामे में एक जगह कांग्रेस अध्यक्ष गलती स्वीकार कर रहे हैं और दूसरी जगह अपमानजनक बयान देने की बात से इनकार कर रहे हैं।
हरियाणा में दस मार्च से 29 अप्रैल के बीच 14 करोड़ रुपये की अवैध शराब एवं नशीले पदार्थ को जब्त किया गया है। प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ये बरामदगी पुलिस, उड़नदस्ते और राज्य निगरानी दल ने की है , जो प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की निगरानी कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने दस मार्च को आम चुनाव का ऐलान किया था, इसके बाद से ही चुनाव आचार संहिता लागू है। हरियाणा के दस संसदीय क्षेत्रों में छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने मंगलवार को बताया कि राज्य पुलिस प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले अवैध धन, शराब और नशीले पदार्थ की आवक को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
पीएम मोदी के खिलाफ काशी से नामांकन दाखिल करने वाले BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर का नामांकन खारिज किया हो सकता है। वह वाराणसी से सपा प्रत्याशी हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर यादव से चुनाव आयोग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाकर जमा करने का निर्देश दिया है। इस प्रमाणपत्र को जमा करने के लिए तेज बहादुर यादव को एक दिन का समय दिया गया है। यह प्रमाणपत्र उन्हें 1 मई को सुबह 11 बजे तक जमा करना है। प्रमाणपत्र जमा ना करने की स्थिति में उनका नामांकन निरस्त किया जा सकता है।
तेज बहादुर यादव का कहना है कि नामांकन के वक्त उनसे इस तरह के किसी भी प्रमाणपत्र की मांग नहीं की गयी। यदि मेरे नामांकन फोरम में किसी भी तरह की कमी थी तो मुझे उसी वक्त बताना चाहिए था। मंगलवार तीन बजे जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मुझसे अनापत्ति प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कल 11 बजे तक का समय दिया गया। कल 11 बजे तक अनापत्ति प्रमाणपत्र लाना किसी भी कीमत पर संभव नहीं है। इससे यह बात साफ दिख रही है की प्रधानमंत्री मोदी जी का निर्वाचन कार्यालय पर दबाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह नहीं चाहते कि मैं यहाँ से उन के खिलाफ चुनाव लड़ूँ।
भाजपा से जुड़े एक थिंक टैंक ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने 2015 विधानसभा चुनाव से पहले जो 70 वादे किये थे उनमें से 67 वादे पूरे नहीं किये हैं। थिंक टैंक ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा उठा रही है। थिंक टैंक की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है जब दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान में 15 दिन से भी कम दिन बचे हैं। दिल्ली को पूर्ण राज्य का मुद्दा आप के लिए लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा है।
पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने आप के 2015 घोषणापत्र को ‘‘विश्वासघात का लेखा’’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने अन्य दलों का उपहास उड़ाते हुए खुद को परिवर्तन लाने वाली पार्टी के तौर पर पेश किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकतांत्रिक सुधारों के उद्देश्य को बाधित किया।
राजस्थान के पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक कालीचरण सराफ ने कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी चुनावी सभाओं में सिर्फ झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। सराफ ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ''राहुल गांधी कहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था डावाडोल हो गई है जबकि वास्तविकता यह है कि यूपीए की सरकार के समय जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, देश की अर्थव्यवस्था 11वें नम्बर पर थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था छठे नम्बर पर है।''
उन्होंने दावा किया कि 2022 तक यह तीसरे नम्बर पर पहुंच जाएगी। सराफ ने राहुल गांधी और प्रदेश के कांग्रेस के नेताओं पर दस दिन में किसान का पूर्ण कर्जा माफ करने के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक किसानों का पूर्ण कर्जा माफ नहीं हुआ है, वहीं शिक्षित बेरोजगारों को 3500 रूपए बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया है।
गंभीर ने खुद पर दो वोटर आईडी रखने के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- मेरे पास सिर्फ एक ही वोटर आईडी कार्ड है, जो कि राजेंद्र नगर से है। मेरे पास उसके अलावा और कोई वोटर आईडी नहीं है।
बता दें कि गंभीर को चुनावी मैदान में पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी टक्कर दे रही हैं। उन्होंने ही हाल में आरोप लगाया था कि गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड्स हैं।
उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा-बसपा गठबंधन ''महापरिवर्तन'' का गठबंधन है। उन्होंने मंगवार को अतर्रा कस्बे की एक रैली में कहा, ''सपा-बसपा का गठबंधन ‘महापरिवर्तन’ और विचारों का गठबंधन है। केंद्र की सत्ता में आने पर यह गठबंधन गरीबों को न्याय दिलाने का काम करेगा।''
सपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेताओं द्वारा सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को बार-बार ‘महामिलावटी’ कहे जाने पर उक्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में बुंदेलखंड का विकास हुआ है लेकिन भाजपा सरकार ने तो विधवाओं और वृद्धाओं की पेंशन तक छीन ली है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से यूपी की वीआईपी सीट और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन भरने को लेकर सवाल किया गया। मंगलवार को उन्होंने पत्रकारों को बताया- मैंने यूपी में अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की राय ली थी। उन्हें लगता है कि मुझे 41 सीटों पर फोकस करना चाहिए, जिसके बाद मुझे लगा कि अगर मैं सिर्फ एक जगह (काशी) पर ध्यान दूंगी, तब वे नाराज हो जाएंगे। बता दें कि प्रियंका इस बार का चुनाव नहीं लड़ रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। मंगलवार को उन्होंने आरोप लगाते हुए मांग की कि पीएम खरीद-फरोख्त में शामिल हैं, इसलिए उनकी उम्मीदवारी निरस्त होनी चाहिए।
वहीं, टीएमसी ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में टीएमसी ने पीएम मोदी के सोमवार को एक रैली में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि अमेठी में कांग्रेस की हालत खस्ता हो गयी है। स्मृति ने दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत अमेठी में इतनी खस्ता हो गई है कि उसके कार्यकर्ता ही उसका साथ छोड़ दिये हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, हिमाचल, हरियाणा और जम्मू कश्मीर से कार्यकर्ता बुलाने पड़े हैं। ''''मुझे जानकारी है कि यहां पर काली-काली गाड़ियों में बाहरी कांग्रेस के कार्यकर्ता घूम रहे हैं।'''' स्मृति बोलीं कि जो लोग हेलीकाप्टर से उड़ते थे, अमेठी की जनता को कतार में खडा करते थे, उन्हें परचून की दूकान पर बैठना पड रहा है । यह अमेठी के रूझान का नतीजा है।
उत्तर प्रदेश के महोबा में आम चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का कंट्रोल यूनिट ही गायब हो गया। घटना के बाद वहां पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि...पढ़ें पूरी खबर।
बीजेपी चीफ अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। मंगलवार को दौसा में एक चुनावी जन सभा के उन्होंने दौरान कहा कि मोदी वह नेता हैं, जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी और जिन्होंने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है।
शाह बोले, ‘‘मोदी वह नेता हैं जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी। ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे, देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों के लिए कठोर परिश्रम करे। मोदी ने सबसे बड़ा काम भारत को सुरक्षित करने का किया है। आपके वोट पर मोदी जी और भाजपा का जो अधिकार बनता है वह मां भारती को सुरक्षित रखने के लिए बनता है।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नागरिकता विवाद को सिरे से खारिज किया है। मंगलवार को पत्रकारों से उन्होंने कहा कि देश को मालूम है कि राहुल हिंदुस्तानी हैं। उनकी परवरिश भी हिंदुस्तान में हुई है। उन्होंने इसके अलावा दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी का विकास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वजह से नहीं हो पाया। मंगलवार को भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करते हुए एक रैली में उन्होंने कहा, "बीजेपी ने अमेठी का विकास नहीं होने दिया।" बता दें कि छह मई को अमेठी में वोट डाले जाएंगे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंगलवार को राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा- मैं पतकुरा विधानसभा सीट पर चुनाव के मसले पर ईसी अधिकारियों से मिलने आया था। अगर चक्रवात ओडिशा के तट पर दस्तक देगा, तब चुनाव को टाल दिया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी में ‘‘चुनौती’’ देने वाले बीएसएफ के पूर्व कॉंस्टेबल तेज बहादुर यादव की प्रशंसा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ‘‘हरियाणा की मिट्टी में कोई तो बात है’’। यादव हरियाणा के रहने वाले हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने अपना जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि 2014 में भी हरियाणा के ही एक व्यक्ति ने वाराणसी में मोदी को चुनौती दी थी। भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत करने के बाद 2017 में बर्खास्त किए गए बीएसएफ के पूर्व जवान यादव को उत्तर प्रदेश में बसपा, सपा और रालोद गठबंधन ने उम्मीदवार घोषित किया है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा की मिट्टी में कुछ तो है। पिछली बार भी हरियाणा वाले ने (केजरीवाल ने) मोदी जी को वाराणसी में चुनौती दी थी, इस बार भी हरियाणा का जवान मोदी जी को टक्कर देने पहुंचा है। सपा-बसपा गठबंधन के इस उम्मीदवार को पूरे देश की ओर से ढेरों शुभकामनाएं।’’
बिहार के मुजफ्फपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 सालों में जमानत लेने के लिए मजबूर किया और अब जेल भेजेंगे। बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जमानत मिली हुई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी मिशेल मामा आए हैं, बाकी चाचाओं को भी लाएंगे। राजद पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शॉपिंग मॉल और विभिन्न संपत्ति पर जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं, वो सब केन्द्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते। पीएम बोले चार चरण के चुनावों के बाद ये लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं। अब आने वाले चरणों में तय होना है कि उनकी हार कितनी बड़ी होगी और एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी।
लखीमपुर में बोले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले 'मोदी सरकार का पांच वर्ष और कांग्रेस के 55 वर्ष ... भाजपा सरकार के दो वर्ष, सपा—बसपा सरकार के 17 वर्ष ... तुलना कीजिए, भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा।'
नागरिकता से जुड़ी शिकायत पर गृह मंत्रालय द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक हैं , लेकिन ‘ फर्जी विमर्श ’ के जरिए बेरोजगारी एवं कृषि संकट जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक हैं। मोदी जी के पास बेरोजगारी, कृषि संकट और कालेधन के मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है। ऐसे में वह ध्यान भटकाने के लिए अपनी सरकार के माध्यम से फर्जी विमर्श गढ़ रहे हैं।’’
पीएम मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह के खिलाफ लगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर चुनाव आयोग आज बैठक कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में दिल्ली में यह बैठक शुरु हो चुकी है।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की। राजनाथ सिंह लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और शिया धर्मगुरु मौलाना आगा रुही और मौलाना यासूब अब्बास से मिले।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने सवाल खड़े किए हैं और गृह मंत्रालय से इसकी शिकायत की थी। अब गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
वाराणसी से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर यादव का कहना है कि हमारे मुद्दे जवानों, किसानों और नौजवानों के रोजगार से जुड़े हैं। लोगों को समझना चाहिए कि देश का असली चौकीदार कौन है। मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं।