General (Lok Sabha) Elections 2019 News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर आम चुनाव में वोट खरीदने के लिए धनराशि बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में हुए खर्च का ब्योरा मांगने का अनुरोध करेगी। बनर्जी ने यह भी मांग की कि मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी रद्द की जाए क्योंकि उन्होंने अपने हलफनामे में कई स्थान पर ‘‘नहीं पता’’ लिखा है।
उन्होंने पूर्वी मिदनापुर में कई रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम चुनाव आयोग से कहेंगे कि प्रधानमंत्री की जनसभाओं में हुए खर्च का ब्योरा रखे। यदि चुनाव आयोग अन्य व्यक्तियों से खर्च का ब्योरा मांग सकता है तो उनसे क्यों नहीं?’’ मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को अपनी रैलियों में जुटाने के लिए हजारों रुपये बांट रही है जबकि वोट भी खरीद रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘मोदी ने अपने पूरे जीवन कभी अपनी मां या अपनी पत्नी का सम्मान नहीं किया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप अपनी पत्नी को उचित सम्मान नहीं देते, आप लोगों को क्या सम्मान देंगे?’’ बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने मोदी के नामांकन पत्र का हलफनामा देखा है। बनर्जी ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने लिखा है कि उन्हें अपनी पत्नी की चल एवं अचल सम्पत्ति के बारे में जानकारी नहीं। मुझे ऐसी टिप्पणी करना अच्छा नहीं लगता लेकिन वह जिस स्तर पर उतरे हैं उसने मुझे यह बोलने के लिए बाध्य किया।’’
उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह पवित्र शहर वाराणसी में मोदी की उस रैली के बारे में जांच करे जो उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले की थी। उन्होंने दावा किया कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान विश्व की यात्रा करने में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव ममता के लिए (परीक्षा) नहीं बल्कि आपके (मोदी के) लिए है। यह समय आपको जवाब देने का है कि आपने पांच वर्षों में क्या किया।’’ ममता ने कहा कि मोदी 14वीं सदी के दिल्ली के सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक से भी खराब हैं। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2016 में उच्च मूल्य के नोट अचानक बंद करने से लोगों को काफी परेशानी हुई।
उन्होंने वाम दलों पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में पहले जो लाल कमीज पहनते थे, अब भगवा कुर्ते पहन रहे हैं।’ उनका संकेत इस ओर था कि भाजपा के कई कार्यकर्ता माकपा के पूर्व कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी यदि फिर से सत्ता में आये तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि देश में अब और चुनाव नहीं हों।
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘मोदी ने अपने पूरे जीवन कभी अपनी मां या अपनी पत्नी का सम्मान नहीं किया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप अपनी पत्नी को उचित सम्मान नहीं देते, आप लोगों को क्या सम्मान देंगे?’’ बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने मोदी के नामांकन पत्र का हलफनामा देखा है। बनर्जी ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने लिखा है कि उन्हें अपनी पत्नी की चल एवं अचल सम्पत्ति के बारे में जानकारी नहीं। मुझे ऐसी टिप्पणी करना अच्छा नहीं लगता लेकिन वह जिस स्तर पर उतरे हैं उसने मुझे यह बोलने के लिए बाध्य किया।’’
ममता बनर्जी ने भाजपा पर आम चुनाव में वोट खरीदने के लिए धनराशि बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में हुए खर्च का ब्योरा मांगने का अनुरोध करेगी। बनर्जी ने यह भी मांग की कि मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी रद्द की जाए क्योंकि उन्होंने अपने हलफनामे में कई स्थान पर ‘‘नहीं पता’’ लिखा है। उन्होंने पूर्वी मिदनापुर में कई रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम चुनाव आयोग से कहेंगे कि प्रधानमंत्री की जनसभाओं में हुए खर्च का ब्योरा रखे। यदि चुनाव आयोग अन्य व्यक्तियों से खर्च का ब्योरा मांग सकता है तो उनसे क्यों नहीं?’’
भाजपा ने कर्नाटक कुंडगोल एवं चिंचोली विधानसभा सीटों के लिए क्रमश: पूर्व विधायक एस आई चिक्कनागोदार एवं अविनाश जाधव को रविवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव 19 मई को होना है। चिंचोली सीट पर उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि उमेश जाधव ने कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ गुलबर्ग से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं कुंडगोल सीट विधायक एवं मंत्री सी एस शिवल्ली के निधन के बाद खाली हो गई थी।
चिक्कनागोदार 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शिवल्ली से 634 मतों के मामूली अंतर से कुंडगोल सीट से हार गए थे। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा का रिश्तेदार बताया जा रहा है। चिंचोली से प्रत्याशी अविनाश जाधव उमेश जाधव के बेटे हैं जिनके इस्तीफे की वजह से उपचुनाव जरूरी हो गए। वहीं कांग्रेस ने सुभाष राठौर को चिंचोली से उतारा है और सी एस शिवल्ली की पत्नी कुसुमवती को कुंडगोल से प्रत्याशी बनाया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी जातिगत राजनीति नहीं की और वह राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं। मोदी के ''अति पिछड़ी जाति'' के होने पर ट्विटर पर छिड़ी जुबानी जंग में कूदते हुए जेटली ने दावा किया, "प्रधानमंत्री की जाति कैसे प्रासंगिक हो सकती है? उन्होंने सिर्फ विकास की राजनीति की है। वह राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं।" जेटली ने कहा कि जो जाति के नाम पर गरीबों को धोखा दे रहे हैं, वे कामयाब नहीं होंगे।
जेटली ने आरोप लगाया, "उन्होंने जातिगत राजनीति करके अकूत संपत्ति अर्जित की है। प्रधानमंत्री की संपत्ति बसपा और राजद के प्रथम परिवारों की तुलना में 0.01 प्रतिशत भी नहीं है।" वित्तमंत्री ने यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम और राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट के जवाब में कही। चिदंबरम और तेजस्वी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कन्नौज रैली में दिये गए बयान पर सवाल उठाए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुंबई में झुग्गी वालों और किराये पर रहने वाले लोगों को अपना घर मिलेगा। मुंबई की सभी छह सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। गांधी ने मराठी में ट्वीट किया कि उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगी नेताओं के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है कि झुग्गीवासियों और किरायेदारों को कम से कम 500 वर्ग फुट के आवास दिये जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुंबईवासियों को आश्वासन देता हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो झुग्गी वालों और किरायेदारों को अपना घर मिल जाएगा।’’
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को दावा किया कि राजग को इस लोकसभा चुनाव में कम से कम 350 सीटें मिलेंगी। आठवले ने एक सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरे देश में राजग को कम से कम 350 सीटें मिलेंगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और मुझे बहुत अच्छा मंत्रालय देंगे।’’
जब उनसे सवाल किया गया कि मोदी की सरकार दोबारा आने पर यदि आपको रक्षा मंत्री बना दिया जाये तो आप क्या करेंगे, इस पर आठवले ने कहा, ‘‘अगर रक्षा मंत्री मुझे बनाया जाता है तो मैं घुसकर पाकिस्तान में (आतंकवादियों को) मारूंगा।’’ रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) राजग का घटक दल है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी ने मध्य प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें सीधी से रामकृपाल बसोर, जबलपुर से कुलदीप अहिरवार, मुरैना से पतिराम शाक्य, सतना से रामनिवास सेन एवं रतलाम से उदय सिंह मचार शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के चार मंत्रियों के मैदान में उतरने के मद्देनजर चुनाव बाद राज्य मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने की संभावना है। भाजपा ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के चार मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें ताजा नाम प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी का है। उन्हें अंबेडकर नगर सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा।
भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में प्रदेश के पशु धन मंत्री एसपी सिंह बघेल को आगरा से उम्मीदवार बनाया था। आगरा में पिछली 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हो चुका है। इसके अलावा जिन प्रत्याशियों को जिन मंत्रियों को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है उनमें राज्य की महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी (इलाहाबाद) और खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी (कानपुर) भी शामिल हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जाति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी एवं खुद को चायवाला बताने पर रविवार को उनकी तीखी आलोचना की और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री लोगों को ‘‘बेवकूफ’’ समझते हैं कि उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता। पूर्व वित्तमंत्री का यह तीखा हमला मोदी के एक दिन पहले दिए गए बयान पर हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री ने कन्नौज में कहा था कि वह जाति की राजनीति में यकीन नहीं करते।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमान नरेंद्र मोदी पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने (2014 में) अपनी जाति बता कर प्रचार किया था: ‘मैं ओबीसी हूं’। अब वह कहते हैं कि उनकी कोई जाति नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2014 में और उसके बाद उन्होंने बार-बार कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि लोगों ने एक चाय वाले को प्रधानमंत्री बनाया। अब वह कहते हैं कि उन्होंने खुद को कभी चाय वाला नहीं बताया।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमें क्या समझ रखा है? बेवकूफ जिन्हें कुछ भी याद नहीं रहता?’’
आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं। जब इन आरोपों पर गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब आपके पास कोई विजन नहीं होता है और जब बीते 4.5 साल में आपने कुछ नहीं किया है, तब आप इस तरह के आरोप लगा रहे हो। चुनाव आयोग यह तय करेगा। जब आपके पास कोई विजन होगा तो आप नकारात्मक राजनीति नहीं करेंगे।
पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को अमेठी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे हैं। राष्ट्रवाद लोगों की परेशानियां दूर करने के लिए है। यहां वो लोगों की नहीं सुन रहे हैं। जब लोग आवाज उठाते हैं तो उन्हें दबाया जाता है। ना तो ये लोकतंत्र है और ना ही राष्ट्रवाद। प्रियंका ने कहा कि जिस तरह से मीडिया के सामने ही लोगों में पैसे, साड़ियां और जूते बांटे जा रहे हैं, वह सरासर गलत है...अमेठी के लोग किसी के सामने कभी भीख नहीं मांगेंगे। जब मैं 12 साल की थी, तब से मैं यहां आ रही हूं, अमेठी और रायबरेली के लोग काफी स्वाभिमानी हैं।
हाल ही में पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुपम हाजरा की चुनावी रैली में मशहूर पहलवान द ग्रेट खली प्रचार करते दिखाई दिए थे। अब इसके खिलाफ टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र भेजा है, जिसमें लिखा है कि वह (खली) एक अमेरिकी नागरिक हैं, ऐसे में एक विदेशी को भारतीय मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बता दें कि हाल ही में टीएमसी नेताओं का चुनाव प्रचार बांग्लादेश के फिल्म अभिनेताओं द्वारा किया गया था, जिस पर भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। अब टीएमसी ने भाजपा पर पलटवार किया है।
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार का कहना है कि यदि लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत नहीं मिलता है तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पीएम पद के तगड़े दावेदार होंगे। शरद पवार ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में उपरोक्त बातें कहीं।
चौथे चरण के चुनावों के लिए तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ मतदान केन्द्रों पर रवाना किया जा रहा है।
भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि "ठाकुर (साध्वी प्रज्ञा) ने कहा था कि उन्होंने एटीएस चीफ हेमंत करकरे को श्राप दिया, जिन्होंने इस देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और शहीद हुए। ऐसे में अगर उन्होंने (साध्वी प्रज्ञा) आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को श्राप दिया होता तो शायद सर्जिकल स्ट्राइक की जरुरत ही नहीं पड़ती।"
पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट से एक बर्गर का ठेला लगाने वाले आरपी सिंह भी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। आरपी सिंह का कहना है कि यदि वह सांसद बने तो एजुकेशन माफिया पर रोक लगाएंगे और गरीब लोगों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने पर ध्यान देंगे। आरपी सिंह ने कहा कि वह अपने बड़े-बड़े पोस्टर लगवाने में असमर्थ हैं और सिर्फ स्कूटर से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
महोबा से भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। भाजपा सांसद ने कहा कि "कांग्रेस कह रही है शौचालय की बात कर रहे हैं, बड़ा छोटा दिमाग है। राहुल जी अगर तुम्हारी दादी और तुम्हारी अम्मा खेत में लोटा लेकर गई होती तो मालूम पड़ जाता।"
भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती से जब यह पूछा गया कि क्या साध्वी प्रज्ञा मध्य प्रदेश की राजनीति में उनका स्थान लेने जा रही हैं, तो इस पर उमा भारती ने बड़ा ही सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि "वह (साध्वी प्रज्ञा) एक महान संत हैं, उनके साथ मेरी तुलना मत कीजिए। मैं तो एक सामान्य सी और मूर्ख किस्म की प्राणी हूं।"
एनसीपी नेता मजीद मेनन ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा के एक बयान के हवाले से कहा है कि मोहम्मद अली जिन्ना का देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान है। दरअसल बीते दिनों ही कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक बयान में कहा था कि महात्मा गांधी से लेकर मोहम्मद अली जिन्ना तक सभी कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं। इस बयान पर मजीद मेनन ने कहा कि अमित शाह को इस पर ध्यान देना चाहिए कि कल तक सिन्हा उनके साथ थे अब यदि सिन्हा ने कुछ देश विरोधी कहा है तो यह उनकी ही सीख है।
मजीद मेनन ने आगे कहा कि उन्होंने (जिन्ना) देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। सिर्फ इसलिए कि वह एक मुस्लिम थे, इसलिए यह कहना गुनाह हो गया और अब शत्रुघ्न सिन्हा को देश-विरोधी कहा जा रहा है।