Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (16 मार्च) को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान सोशल मीडिया पर शुरू किया था। इसके एक दिन बाद रविवार (17 मार्च) को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का टाइटल बदल लिया और अपने नाम के आगे Chowkidar शब्द जोड़ लिया। उन्हें देखते हुए कई बीजेपी नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है। बीजेपी के इन नेताओं के बारे में डिटेल रिपोर्ट।
पीएम के बाद अमित शाह ने बदला नाम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपने ट्विटर हैंडल का टाइटल बदल लिया है। अब ट्विटर पर उनका नाम ‘चौकीदार अमित शाह’ हो गया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी किया बदलाव : पीएम मोदी और अमित शाह के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने अपना नाम चौकीदार पीयूष गोयल लिख लिया है।
ये नेता भी लिस्ट में शामिल : ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ने वालों में जेपी नड्डा, भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी, आंध्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केएल नारायण, पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय, बीजेपी दिल्ली के महासचिव कुलजीत सिंह चहल आदि शामिल हैं।
कई यूजर्स ने भी बदला टाइटल : पीएम मोदी के बाद उन्हें फॉलो करने वाले कई यूजर्स ने भी अपने ट्विटर हैंडल के टाइटल में चौकीदार शब्द जोड़ लिया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने अपने बायो में लिखा है, ‘‘चौकीदार प्योर है, खानदान चोर है।’’