Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है। इस दौरान कैसरगंज से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ‘गुंडी’ बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चुनाव के बाद वो (मायावती) खुद जेल जाएंगी। बताया जा रहा है कि हाल ही में मायावती ने कैसरगंज में गठबंधन के प्रत्याशी बसपा के चंद्रदेव राम यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने बृजभूषण को माफिया और गुंडा कहा था।

National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले बीजेपी सांसद: कैसरगंज से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने कहा बसपा सुप्रीमों मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, “मायावती जी ने गोंडा में एक रैली के दौरान मुझे ‘गुंडा’ कहा। मैं यह कहना चाहूंगा कि वह खुद यूपी की ‘गुंडी’ हैं और उन्होंने मुझे चुनाव के बाद जेल में डालने की धमकी दी थी लेकिन वह खुद जेल जाएंगी।”

 

मायावती ने कहा था गुंडा: दरअसल, हाल ही में मायावती ने बसपा प्रत्याशी  चंद्रदेव राम यादव के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह को यूपी में राजा भैया का हश्र नहीं भूलना चाहिए। गुंडों और माफियानों से निपटना आता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके प्रत्याशी को धमकाया जा रहा है। इस दौरान मायावती ने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि देश में इस बार नमो-नमो का खेल खत्म हो गया है, अब चुनाव में मोदी का नाटक नहीं चलेगा।