Lok Sabha Election 2019: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के बीच टि्वटर पर तीखी बहस हुई। गंभीर तो इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मुफ्ती को यहां तक कह दिया, ”भारत है, आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा।” दरअसल, बहस की शुरुआत महबूबा मुफ्ती के एक ट्वीट से हुई। मुफ्ती और फारूख अब्दुल्ला के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में दाखिल एक पीआईएल पर पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया दी थी। मुफ्ती ने लिखा कि अदालत में वक्त बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए बीजेपी द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने का इंतजार करना चाहिए।
मुफ्ती के मुताबिक, अनुच्छेद 370 खत्म करने से दोनों के चुनाव लड़ने पर अपने आप प्रतिबंध लग जाएगा क्योंकि फिर भारतीय संविधान कश्मीर पर लागू नहीं होगा। मुफ्ती ने आगे लिखा, ‘ न समझोगे तो मिट जाओगे हिंदुस्तान वालों। तुम्हारी दास्तान तक भी ना होगी दास्तानों में।’
गंभीर मुफ्ती के इसी ट्वीट पर बेहद नाराज हो गए। गंभीर ने लिखा, ‘यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा!’ पूर्व क्रिकेटर के इस ट्वीट पर मुफ्ती ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा, ‘उम्मीद करती हूं कि बीजेपी में आपकी राजनीतिक पारी आपके क्रिकेट करियर की तरह ही बुरी न हो।’ गंभीर ने इसके जवाब में लिखा, ‘ओह! यानी आपने मेरा टि्वटर हैंडल अनब्लॉक कर दिया है। आपको मेरे ट्वीट का जवाब देने में 10 घंटे लगे और आप ऐसी सड़कछाप तुलना लेकर आई हैं।’
गंभीर ने आरोप लगाया कि ऐसे जवाब से मुफ्ती के व्यक्तित्व का सतहीपन जाहिर होता है। गंभीर ने लिखा, ‘अब संदेह नहीं रहा कि आप जैसे लोग मुद्दों को हल करने में क्यों संघर्ष करते रहे।’ मुफ्ती ने दोबारा पलटवार किया और गंभीर की मानसिक हालत पर ही सवाल उठा दिए। मुफ्ती ने गंभीर से कहा कि वह कश्मीर के बारे में कुछ नहीं जानते। पूर्व सीएम ने गंभीर को खामोश रहने की भी सलाह दी। मुफ्ती ने कहा कि वह उन्हें दोबारा से ब्लॉक कर रही हैं।
@MehboobaMufti यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा!
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) April 8, 2019
गंभीर इससे पहले, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला से भी टि्वटर पर भिड़ चुके हैं। दरअसल, उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में अलग पीएम की वकालत की थी, जिसके बाद गंभीर ने उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी। उमर ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि गंभीर को सिर्फ उन बातों पर बात करनी चाहिए, जिसकी वह जानकारी रखते हों। उमर ने गंभीर को सलाह दी थी कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में ट्वीट करें।