Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आम चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगों में सिद्ध करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर जर्मन तानाशाह हिटलर आज जिंदा होता, तो उनकी (पीएम मोगी) करतूत देखकर मर जाता। मंगलवार (नौ अप्रैल, 2019) को बंगाल के रायगंज में एक रैली में सीएम बोलीं, “पीएम मोदी दंगों और नरसंहार के रास्ते राजनीति में आए हैं। वह फासीवाद के राजा हैं। अगर एडोल्फ हिटलर जिंदा होता, तो मोदी की गतिविधियां देख कर खुदकुशी कर लेता।”
कांग्रेस का जिक्र करते हुए वह आगे बोलीं, “मुख्य विपक्षी दल अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना पाएगा। बकौल ममता, “अगर राहुल गांधी केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं तो उन्हें दूसरों से मदद मांगनी होगी।” सीएम ने दावा किया कि हर राज्य में पीएम मोदी की पार्टी हटाने के लिए गठबंधन किया गया है।” उन्होंने कहा कि एक बार मोदी सत्ता से बाहर हो जाएं, तो हम सभी एक नए भारत के निर्माण के लिए काम करेंगे।
वहीं, उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अयोध्या विवाद का मसला उठाया। उन्होंने बीते पांच सालों में राम मंदिर बनाने में नाकाम रहने पर पीएम मोदी का मजाक बनाया और जवानों, शहीदों के नाम पर वोट मांगने के लिए उनकी आलोचना की।
सीएम के अनुसार, “बीते पांच सालों में वे (मोदी और बीजेपी) अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना पाए। पर जब भी चुनाव आता है तो वह यह मुद्दा उठाते हैं। लोग मूर्ख नहीं हैं। आप हर बार उन्हें मूर्ख नहीं बना सकते।” ममता यह भी बोलीं कि वह देश में हर धर्म का सम्मान करती हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)