Lok Sabha Election 2019: ओडिशा के पुरी जिले में शराब व कैश बांटने की सूचना मिलने के बाद रविवार रात (21 अप्रैल) छापा मारने पहुंची चुनाव आयोग की टीम को पीटने का मामला सामने आया है। हमला करने का आरोप बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप महारथी के समर्थकों पर है। फिलहाल टीम के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।
डंडों से किया गया हमला : जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग को सूचना मिली थी कि पिपली विधानसभा सीट पर बीजेडी (बीजू जनता दल) उम्मीदवार प्रदीप महारथी के फार्महाउस पर शराब व कैश बांटा जा रहा है। इसके बाद एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट रबी नारायण पात्रा के नेतृत्व में चुनाव आयोग का उड़नदस्ता फार्महाउस पर छापेमारी करने पहुंचा था। एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट रबी नारायण पात्रा ने बताया, ‘जब हम हुंकेईपुर गांव में पूर्व मंत्री के फार्म हाउस के बाहर निगरानी रख रहे थे, उसी वक्त महारथी मौके पर पहुंच गए। उनके कार्यकर्ताओं ने हम पर डंडों से हमला किया।’ भुवनेश्वर के कैपिटल हॉस्पिटल में पात्रा का इलाज चल रहा है।
National Hindi News, 22 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
हमारा पीछा भी किया गया : पात्रा ने कहा, ‘महारथी के आदमी हमारा पीछा कर रहे थे। ऐसे में हमें अपने वाहनों को मौके पर ही छोड़ना पड़ा। अगर हम थोड़ी देर और मौके पर रुकते तो हमें मार दिया जाता।’ बता दें कि पिपली विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार (23 अप्रैल) को मतदान होगा। इस समय राज्य की 21 लोकसभा सीटों और 147 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
एफआईआर दर्जः पुरी के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर दास ने बताया कि मामले में एफआईआर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा, ‘हम अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के वक्त महारथी मौके पर मौजूद थे या नहीं।’ बता दें कि महारथी पर कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते उन्हें इस साल की शुरुआत में ही नवीन पटनायक की सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था।
चुनाव अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहेः भाजपा की भुवनेश्वर से लोकसभा उम्मीदवार अपराजिता सारंगी ने कहा, ‘ यह बीजेडी की गुंडागर्दी है जो इनके कार्यकर्ता चुनाव आयोग के अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। यहां पर बिगड़ती कानून व्यवस्था अपने निम्नतर स्तर पर पहुंच गई है।’