Lok Sabha Election 2019: क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर चुनाव जीतने के लिए अपने तरीके से बैटिंग कर रहे हैं। राजनीति की पिच पर गौतम पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

इसके लिए गंभीर की तरफ से लोगों को बीच पर्चे बंटवाए जा रहे हैं। सबसे रोचक बात यह है कि गौतम गंभीर की तरफ से बंटवाए जा रहे पर्चों पर दिल्ली के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी की तस्वीर गायब है। गंभीर की इस रणनीति को लेकर दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा हो रही है। चर्चा है कि क्या भाजपा प्रत्याशी गंभीर की यह रणनीति सोची समझी है या अनजाने में ऐसा हो गया है।

Lok Sabha Election 2019 Phase 5 Voting LIVE UPDATES

हालांकि, प्रत्याशी घोषित होने के बाद गौतम गंभीर को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। नामांकन संबंधी शिकायत के बाद गौतम गंभीर के खिलाफ बिना इजाजत रैली करने को लेकर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। गौतम 25 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगपुरा में चुनावी सभा कर रहे थे।

बताया गया कि गौतम ने इस जनसभा की अनुमति नहीं ली थी। इस संबंध में चुनाव आयोग के पास शिकायत की गई। आयोग ने इस शिकायत का संज्ञान लिया था।

मालूम हो कि गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 22 मार्च को ही भाजपा में शामिल हुए हैं। इससे पहले काफी लंबे समय से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। पार्टी ने उन्हें आखिरकार दिल्ली की पूर्वी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। भाजपा ने यहां से अपने मौजूदा सांसद महेश गिरी का टिकट काटकर गौतम गंभीर को मौका दिया है।

पूर्वी दिल्ली सीट पर है कड़ा मुकाबलाः क्रिकेटर गौतम गंभीर को लिए पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनावी मैच काफी मुश्किल होने वाला है। यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने आतिशी मर्लिना को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं।

 

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019