Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच दिल्ली के चांदनी चौक इलाकों में ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही है। आजतक की खबर के अनुसार वोटिंग मशीनों के खराब होने से नाराज होकर कई लोग अपने घर लौट गए।
चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के बल्लीमारान विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 82, 114 और 144 पर वोटिंग मशीनें काम नहीं कर रही हैं। इसके अलावा मतदान केंद्र 84,85, और 86 में ईवीएम से वोट नहीं डाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में पहले 3 घंटे में महज 100 वोट ही पड़े हैं।
Lok Sabha Election 2019 Phase 6 Voting LIVE Updates
वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में गड़बड़ी मुस्लिम बहुल इलाकों में हो रही है। पश्चिम दिल्ली के मटियाला में भी ईवीएम में खराबी सामने आई है। ऐसे में लोग परेशान होकर बिना मतदान किए ही अपने घर लौट गए हैं। आम आदमी पार्टी ने भी कई इलाकों में ईवीएम में खराबी आने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी मेंबर और वार्ड 77 की अध्यक्ष स्वाति सचदेवा ने ट्वीट कर यहां के B-Block गुजरांवाला टाउन के मतदान केंद्र में ईवीएम खराब होने की जानकारी दी। यह क्षेत्र चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दूसरी तरफ सोनिया विहार के तीसरे पुश्ते के पोलिंग बूथ 56 और यमुना पब्लिक स्कूल में भी ईवीएम में खराबी के कारण मतदान तय समय से 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ।
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आखिरी समय तक गठबंधन नहीं होने के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय हुआ है। इससे पहले दोनों दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की खबर आ रही थी।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस दो धड़े में बंट गई थी। हालांकि राहुल गांधी गठबंधन के पक्ष में थे लेकिन आखिर समय में केजरीवाल की तरफ से हरियाणा और पंजाब में गठबंधन की शर्त ने बातचीत को बिगाड़ दिया।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019

