Lok Sabha Election 2019 में जोर-शोर से जुटे चुनाव कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की तरफ से एक और मिसाल पेश की गई है। दरअसल झारखंड के गुमला में पोलिंग बूथ पर तैनात एक अधिकारी की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस समय वहां ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं। ऐसे में मौके पर मौजूद एक सीआरपीएफ जवान ने अधिकारी को कंधे पर उठाया और अस्पताल ले गया।
सही समय पर पहुंचाकर बचा ली अधिकारी की जानः घटना गुमला जिले के सरंगो स्थित बूथ नंबर 179 की है। वहां तैनात अधिकारी लियोनार्ड लकड़ा की नाक से अचानक खून निकलने लगा और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। इस दौरान वहां तैनात सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) की 226 बटालियन के जवान अनिल शर्मा ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाई। नक्सल प्रभावित इलाका होने के बावजूद शर्मा ने तेजी से कंधे पर अधिकारी को उठाते हुए करीब तीन किमी का रास्ता तय किया और सही समय पर उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया, इससे अधिकारी की जान बच गई।
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
सोमवार को झारखंड की तीन सीटों पर हुआ मतदानः डॉक्टर ने बताया कि गर्मी की वजह से लकड़ा बेहोश हो गए थे। लोगों को जैसे ही जवान की सूझबूझ और हिम्मत के बारे में पता चला उन्होंने तारीफ की। इससे पहले इसी चुनाव में जम्मू-कश्मीर में भी एक जवान ने चुनाव अधिकारी की जान बचाई थी। वहां अचानक बीमार हुए अधिकारी को सुरक्षाकर्मी ने सीपीआर (मुंह से सांस देना) देकर जान बचाई थी।
झारखंड की लोकसभा सीटों की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि सोमवार (30 अप्रैल) को झारखंड में तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाके अधिक होने के चलते मतदान अलग-अलग चरणों में कराया जा रहा है।